बिलासपुर। रेलवे ने जोन से चलने वाली 39 ट्रेनों को 6 से 18 नवंबर तक रेलवे ने रद्द किया है। इससे मुंबई-हावड़ा तथा कटनी रूट दोनों ही तरफ की गाड़ियां प्रभावित हो रही हैं। इस बीच कई ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएंगी और कई ट्रेन बीच में ही समाप्त हो जाएंगी।

रद्द की गई गाड़ियों की सूची इस प्रकार है-

-9 से 17 नवंबर तक 18236 बिलासपुर भोपाल एक्सप्रेस।

-11 से 19 नवंबर तक 18235 भोपाल बिलासपुर एक्सप्रेस।

-12 से 16 नवंबर तक 228 68 निजामुद्दीन दुर्ग एक्सप्रेस।

-11 से 15 नवंबर तक 22867 दुर्ग निजामुद्दीन एक्सप्रेस।

-16 नवंबर को 20847 उधमपुर एक्सप्रेस।

-17 नवंबर को 20848 उधमपुर दुर्ग एक्सप्रेस।

-15 नवंबर को 04044 निजामुद्दीन अंबिकापुर स्पेशल।

-17 नवंबर को 04043 अंबिकापुर निजामुद्दीन स्पेशल।

-14 नवंबर को 18207 दुर्ग अजमेर एक्सप्रेस।

-15 नवंबर को 18208 अजमेर दुर्ग एक्सप्रेस।

-16 नवंबर को 22169 रानी कमलापति संतरागाछी एक्सप्रेस।

-17 नवंबर को 22170 संतरागाछी रानी कमलापति एक्सप्रेस।

-13 नवंबर को 18213 दुर्ग अजमेर एक्सप्रेस।

-14 नवंबर को 18214 अजमेर दुर्ग एक्सप्रेस।

-13 नवंबर को 204 71 बीकानेर पुरी एक्सप्रेस।

-16 नवंबर को 20472 पुरी बीकानेर एक्सप्रेस।

-10 एवं 17 नवंबर को 18573 विशाखापट्टनम भगत की कोठी एक्सप्रेस।

-12 एवं 19 नवंबर को 18574 भगत की कोठी विशाखापट्टनम एक्सप्रेस।

-12 नवंबर को 20971 उदयपुर शालीमार एक्सप्रेस।

-13 नवंबर को 20972 शालीमार उदयपुर एक्सप्रेस।

-15 नवंबर को 12549 दुर्ग जम्मू तवी एक्सप्रेस।

-17 नवंबर को 12550 जम्मू तवी दुर्ग एक्सप्रेस।

-11, 12 एवं 15 नवंबर को 20807 विशाखापट्टनम अमृतसर एक्सप्रेस।

-12, 13 एवं 16 नवंबर को 2008 अमृतसर विशाखापट्टनम एक्सप्रेस।

-7 एवं 9 नवंबर को 18239 कोरबा इतवारी एक्सप्रेस

-6 और 8 नवंबर को 18240 इतवारी कोरबा एक्सप्रेस

-8 और 9 नवंबर को 12855 बिलासपुर इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस।

-5 एवं 7 नवंबर को 11754 रीवा इतवारी एक्सप्रेस।

-6 एवं 8 नवंबर को 11753 इतवारी रीवा एक्सप्रेस।

-7 से 9 नवंबर तक 08741 दुर्ग गोंदिया मेमू स्पेशल।

-7 से 9 नवंबर तक 08743 गोंदिया इतवारी मेमू।

-7 से 9 नवंबर तक 0 8744 इतवारी गोंदिया मेमू।

-6 से 9 नवंबर तक 08267 रायपुर इतवारी स्पेशल पैसेंजर।

-7 से 10 नवंबर 08268 इतवारी रायपुर स्पेशल पैसेंजर।

-7 से 9 नवंबर तक 08282 तिरोड़ी इतवारी पैसेंजर।

-7 से 9 नवंबर तक तिरोड़ी 08281 इतवारी तिरोड़ी पैसेंजर।

-7 एवं 9 नवंबर को 08212 बिलासपुर कोरबा पैसेंजर।

परिवर्तित मार्ग से इन गाड़ियों को चलाया जाएगा-

 

-10 से 17 नवंबर तक 18477 पुरी योग नगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस, न्यू कटनी, कटनी, सतना, झांसी जंक्शन होकर चलेगी।

-11 से 18 नवंबर तक 18478 योग नगरी ऋषिकेश पुरी उत्कल एक्सप्रेस झांसी, सतना, कटनी, न्यू कटनी होकर चलेगी।

-12, 14 एवं 17 नवंबर को दुर्ग निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस न्यू कटनी, कटनी, सतना, झांसी जंक्शन होकर चलेगी।

– 20843 बिलासपुर भगत की कोठी कटनी जबलपुर इटारसी भोपाल मार्ग से चलेगी तथा 6 से 8 नवंबर को बीकानेर से चलने वाली बिलासपुर एक्सप्रेस 20846 भोपाल इटारसी जबलपुर कटनी होकर चलेगी।

-7 से 9 नवंबर को 18237 कोरबा अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस कटनी सागर वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन होकर चलेगी। 5 से 7 नवंबर तक 18238 अमृतसर कोरबा छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस वीरांगना लक्ष्मीबाई सागर कटनी मार्ग होकर चलेगी।

-7 से 9 नवंबर तक 12262 हावड़ा मुंबई दूरंतो एक्सप्रेस कटनी जबलपुर इटारसी खंडवा भुसावल होकर चलेगी। 6 से 8 नवंबर तक 12961 मुंबई हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस भुसावल खंडवा इटारसी जबलपुर कटनी होकर चलेगी।

-6 से 8 नवंबर तक 18029 कुर्ला शालीमार एक्सप्रेस भुसावल खंडवा इटारसी जबलपुर कटनी मार्ग से चलेगी तथा 6 से 8 नवंबर तक शालीमार कुर्ला एक्सप्रेस 18030 कटनी जबलपुर इटारसी खंडवा भुसावल होकर चलेगी।

बीच में समाप्त होने वाली गाड़ियां

-6 से 8 नवंबर तक मुंबई से छूटने वाली गोंदिया एक्सप्रेस 12105 नागपुर स्टेशन में समाप्त होगी।

-6 से 8 नवंबर तक उपरोक्त ट्रेन 12106 नागपुर स्टेशन से ही मुंबई के लिए रवाना होगी।

-6 से 8 नवंबर तक 11039 सीएसएमटी गोंदिया एक्सप्रेस नागपुर स्टेशन में ही समाप्त होगी।

– 8 से 11 नवंबर तक गोंदिया से छूटने वाली 11040 सीएसएमटी एक्सप्रेस नागपुर स्टेशन से रवाना होगी।

-6 से 8 नवंबर तक टाटानगर से छूटने वाली 18109 इतवारी एक्सप्रेस गोंदिया स्टेशन से रवाना होगी।

-7 से 9 नवंबर तक 18110 इतवारी टाटानगर एक्सप्रेस गोंदिया स्टेशन से ही रवाना होगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here