मल्हार शराब भट्टी में हुए सात लाख की चोरी के प्रकरण में फरार आरोपी को क्राइम ब्रांच ने सोमवार चोरी की रकम के साथ गिरफ्तार कर लिया। घटना के कुछ घंटे बाद ही इस मामले में पांच आरोपियों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। 

विदेशी शराब भट्टी मल्हार में आरोपियों ने 11 अगस्त को ताला तोड़कर शराब बिक्री की रकम सात लाख 23 हजार 460 रुपए चोरी कर ली थी। चोरी की रिपोर्ट थाना मस्तूरी में दर्ज कराई गई थी। इसके बाद से ही पुलिस आरोपियों की पतासाजी में लगी थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ एच शेख, ग्रामीण एएसपी अर्चना झा व उप पुलिस अधीक्षक क्राइम प्रवीण चंद्र राय के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच ने टीम तैयार कर घटना के कुछ घंटे बाद ही प्रकरण के पांच आरोपी बुद्धेश्वर यादव, विश्वजीत अनंत, मोटू उर्फ शैलेंद्र सतनामी, धर्मेंद्र खांडेकर, दिग्विजय सुमन को चोरी की गई रकम 6 लाख 61 हजार 250 रुपए व घटना प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया था। प्रकरण में एक आरोपी मोहतरा निवासी चंदर उर्फ चंद्र कुमार भार्गव पिता सुंदर भार्गव उम्र 32 घटना के बाद से 50 हजार लेकर फरार हो गया था। उसकी तलाश लगातार क्राइम ब्रांच बिलासपुर की टीम द्वारा की जा रही थी। इस दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि आरोपी चंदर उर्फ चंद्र कुमार भार्गव ग्राम ढनढन थाना तखतपुर में छिपा हुआ है। सूचना के तत्काल बाद वरिष्ठ अधिकारियों से आदेश के बाद आरोपी  चंद्र कुमार भार्गव को ग्राम ढनढन जाकर पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपराध करना स्वीकार किया। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की रकम नगद 50 हजार रुपए जब्त किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here