बिलासपुर। रतनपुर स्थित मां महामाया मंदिर ट्रस्ट द्वारा बिलासपुर के चकरभाठा में बनने वाले एयरपोर्ट का नामकरण मां महामाया देवी के नाम पर महामाया हवाई अड्डा करने की मांग की गई है। ट्रस्ट ने कहा है कि लंबे प्रयासों के बाद बिलासपुर को अपना एयरपोर्ट मिलने जा रहा है। क्षेत्र में जन आस्था को इस विमानतल का नामकरण सिद्ध शक्तिपीठ  महामाया देवी के नाम पर करने की मांग महामाया देवी मंदिर ट्रस्ट रतनपुर की कार्यकारिणी में की गई। ट्रस्ट समिति की बैठक में इस बाबत एक प्रस्ताव पारित किया गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल को उक्त आशय का ज्ञापन देकर चकरभाटा विमानतल का नामकरण मां महामाया देवी के नाम पर करने की मांग करते हुए पत्र लिखा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here