30 लाख रुपये अब तक प्राप्त, कोविड अस्पताल के निर्माण व जरूरतमंदों के भोजन में काम आ रही राशि

बिलासपुर। भारतीय रेडक्रास सोसायटी जिला शाखा बिलासपुर के अध्यक्ष एवं कलेक्टर डॉ. संजय अलंग ने कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्ति के लिए अभी तक प्राप्त 30 लाख रुपये के दान के लिए दानदाताओं का आभार प्रगट करते हुए लोगों से पुनः मार्मिक अपील की है कि इस संकट की घड़ी में अधिक से अधिक स्वैच्छिक दान देने का कष्ट करें।

डॉ. अलंग ने कहा कि वर्तमान में दानदाताओं के सहयोग से जरूरतमंदों को प्रतिदिवस लगभग 3000 पैकेटों का वितरण तथा 2000 जरूरतमंदों को तैयार भोजन नगर निगम के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही बिलासपुर जिला चिकित्सालय को संभाग स्तरीय डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल के रूप में तैयार किया गया है। कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्ति पाने हेतु छत्तीसगढ़ राज्य सहित पूरा देश जूझ रहा है। लॉकडाउन होने के कारण बिलासपुर जिले में बहुत से गरीब मजदूर एवं रोज कमाकर खाने वालों के समक्ष खाने-पीने की समस्या उत्पन्न हो रही है।  इसके अतिरिक्त कोरोना वायरस के प्रभाव की जांच करने में अत्यधिक मात्रा में दवाईयां एवं रियेजेन्टस की भविष्य में जरूरत है, जिसके लिये अत्यधिक मात्रा में राशि की आवश्यकता भी होगी। कलेक्टर ने कहा कि अभी तक प्राप्त 30 लाख रुपये भविष्य की आवश्यकताओं को देखते हुए अपर्याप्त है इसलिये ज्यादा से ज्यादा लोगों द्वारा अंशदान कर कोरोना संक्रमण को रोकने में अपनी महत्वपूर्ण सहभागिता निभाने की अपील उन्होंने की है।

अंशदान का धनादेश सचिव भारतीय रेडक्रास सोसायटी जिला शाखा बिलासपुर के नाम से प्रदान कर किया जा सकता है। साथ ही रेडक्रास के देना बैंक स्थित खाता क्रमांक-111710024015 IFSC Code BKDN0821117  में सीधे स्थानांतरित की जा सकती है। इसकी जानकारी श्री सौरभ सक्सेना जिला समन्वयक रेडक्रास बिलासपुर के मोबाइल नंबर 9425549728 पर वाट्सअप के माध्यम से दी जा सकती है, जिससे अंशदान की रसीद उपलब्ध करायी जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here