बिलासपुर। मस्तूरी की खराब सड़कों के कारण हो रही समस्याओं को लेकर आम आदमी पार्टी ने आज पातालेश्वर कॉलेज रोड से तहसील कार्यालय तक पैदल मार्च किया और चेतावनी दी कि यदि 15 दिन के भीतर सड़क की मरम्मत नहीं की गई तो बड़े स्तर पर लड़ाई लड़ी जाएगी।

प्रदर्शन में आप की पूर्व प्रवक्ता प्रियंका शुक्ला व मस्तूरी क्षेत्र के कार्यकर्ता शामिल हुए। पैदल मार्च में उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार, सांसद और विधायक के खिलाफ नारे लगाए। उन्होंने स्कूल और अस्पताल की मांगों को लेकर भी नारेबाजी की। पार्टी के नेता व मोहतरा सरपंच प्रतिनिधि धरम भार्गव व जनपद सदस्य प्रतिनिधि व आम आदमी पार्टी के नेता लक्ष्मी टन्डन ने कहा कि यदि सड़क की समस्या के चलते दुर्घटना आगे होगी तो इसके लिए सिर्फ सरकार, सांसद और विधायक जिम्मेदार होंगे। प्रदर्शन में राकेश लोनिया, अशोक वस्त्रकार, हीरो सोनवानी सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here