बिलासपुर। गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2019-20 की विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन ऑनलाइन लिये जा रहे हैं। आवेदन प्रक्रिया एक अप्रैल से प्रारंभ हो चुकी है। प्रवेश परीक्षा एक व दो जून को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा छत्तीसगढ़ राज्य समेत देश के 9 राज्यों के 16 शहरों में स्थापित परीक्षा केन्द्रों में आयोजित होगी। विश्वविद्यालय की ओर से कहा गया है कि अभ्यर्थी ऑनलाइन फार्म जमा करने से पहले निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें।

सभी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांग वर्ग के अभ्यर्थी जिन्होंने क्वालिफाइंग परीक्षा पास की है वे प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए योग्य होंगे चाहे उनके अंकों का प्रतिशत कुछ भी रहा हो। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांग वर्ग के लिए उच्चतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट होगी जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए उच्चतम आयु सीमा में छूट 3 वर्ष की छूट प्राप्त होगी।

मानव संसाधन विकास मंत्रालय के निर्देशों के आधार पर कश्मीरी शरणार्थियों के लिए प्रवेश में विभिन्न प्रकार की छूट प्रदान की जाएगी।

एक जुलाई, 2019 की स्थिति में अभ्यर्थी की उम्र स्नातक पाठ्यक्रम के लिए 22 वर्ष से अधिक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम, बीपीएड, बीलिब व डिप्लोमा पाठ्यक्रम के लिए 25 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। एम.फार्म एवं एम. लिब पाठ्यक्रम के लिए अधिकतम उम्र 27 वर्ष एवं एमपीएड पाठ्यक्रम के लिए अधिकतम उम्र 20 वर्ष है। बीएड व एमएड, बीए एलएलबी, बीकाम एलएलबी के लिए कोई उम्र सीमा नहीं है।

प्रवेश के लिए पाठ्यक्रमवार आवश्यक योग्यता, सिर्फ प्रवेश विवरणिका में उल्लेखित पात्रता के अनुसार होगी।

फर्जी/जाली प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने वाले या धोखाधडी पूर्ण कृत्य करने वाले अभ्यर्थियों का आवेदन पत्र निरस्त कर दिया जाएगा। साथ ही, विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित आगामी प्रवेश परीक्षाओं में शामिल होने से वंचित कर दिया जाएगा।

परीक्षा केन्द्रों का पता, प्रवेश-पत्र 20 मईसे विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा। विश्वविद्यालय को यह अधिकार है कि वह बिना कारण बताए परीक्षा की तिथि या परीक्षा केन्द्र परिवर्तित, निरस्त कर सकता है। विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन से संबंधित सहायता हेतु अभ्यर्थी 07752-260342, 260299 पर कार्यालयीन समय में संपर्क कर सकते हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here