केशकाल । राष्ट्रीय राजमार्ग-30 केशकाल थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम बेड़मा पुल के समीप मंगलवार सुबह रायपुर से जगदलपुर की ओर जा रही एम्बुलेंस के ड्राइवर को नींद की झपकी आने की वजह से एम्बुलेंस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पेड़ में जा टकराई जिसके कारण एम्बुलेंस के परखच्चे उड़ गए वहीं वाहन चालक भी घायल हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग-30 में रायपुर से जगदलपुर की ओर वापस जा रही बस्तर चेम्बर ऑफ कॉमर्स की एम्बुलेंस क्रमांक सीजी 17 केएच 3265 के ड्राइवर को बेड़मा पुल के समीप अचानक नींद की झपकी आ गयी। जिसके कारण एम्बुलेंस सड़क किनारे लगे पिल्हर को उखड़ते हुए सड़क के नीचे स्थित नीलगिरी के पेड़ से जा टकराई। जिसकी वजह से एम्बुलेंस बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गयी वही एम्बुलेंस के चालक को भी अंदरूनी चोटें आई हैं। जिसके बाद संस्था के सदस्यों के द्वारा घटनास्थल पर पहुंच कर जेसीबी के माध्यम से एम्बुलेंस को बाहर निकाला गया तथा घायल चालक को उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here