बिलासपुर। किडनी चोरी के आरोप पर बयान देने के लिये रायपुर गये बिलासपुर के डॉक्टर के साथ रायपुर में शिकायतकर्ता ने बुरी तरह पिटाई कर दी। डॉक्टर ने गोलबाजार थाने में इसकी एफआईआर दर्ज कराई है।

चांटीडीह निवासी कुरैशा बेगम ने कलेक्टर जनदर्शन में सन् 2018 में सरकंडा में निजी अस्पताल चलाने वाले डॉ. के.के.साव (70 वर्ष) के विरुद्ध शिकायत की थी कि सन् 2011 में ऑपरेशन के दौरान उसके बेटे जुनैद परवेज की किडनी को उन्होंने निकाल लिया। शिकायत की जांच मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा की जा रही है। बीते 17 नवंबर को अपना बयान दर्ज कराने के लिये एमसीआई के पुराना नर्सिंग हॉस्टल स्थित दफ्तर में वे बयान दर्ज कराने के लिये गये थे।

गोलबाजार थाने में दर्ज शिकायत के मुताबिक जब डॉक्टर अपना बयान दर्ज कर शाम 4 बजे बिल्डिंग से बाहर आये तो गेट के पास जुनैद परवेज खड़ा हुआ था। उसने देखते ही डॉक्टर से गाली गलौच और मारपीट शुरू कर दी। आरोपी जुनैद ने उसे जमीन पर पटककर मारा। किसी तरह से डॉ. साव अपनी कार तक पहुंचे और वहां से भाग गये। आकर उन्होंने गोलबाजार थाने में शिकायत दर्ज कराई। कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294, 323 व 506 के तहत अपराध दर्ज किया है। ज्ञात हो कि डॉ. के.के. साव बलरामपुर के पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के ससुर हैं।

डॉ. साव ने अपनी सफाई में कहा है कि आरोपी के यूरेटर का उन्होंने सन् 2011 में किया था, जबकि शिकायत 2018 में की गई। इस दौरान उसने अन्य डॉक्टरों से भी सर्जरी कराई और डॉक्टरों ने किडनी में टीबी होने की बात बताई थी, जिसे उसने शिकायत में खुद स्वीकार किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here