बिलासपुर। जिले में आजादी का अमृत महोत्सव के अतर्गत महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत ग्रामीणों को उनके अधिकारों से रूबरू कराया जायेगा।

आजादी का अमृत महोत्सव का कार्यक्रम साल भर संचालित होगा। इसी क्रम में 27 अगस्त से 2 सितंबर तक जिले के सभी ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों को योजना के बारे मैं विस्तार से बताया जायगा, जिससे कोई भी ग्रामीण शासकीय योजनाओं का लाभ लेने से वंचित ना रह जाएं।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हैरिश एस ने बताया कि महोत्सव के अतर्गत विभिन्न गतिविधियां जिले में लगातार सचालित की जा रही है। बीते पखवाड़े वर्षा के जल को रोकने के लिए अभियान चलाया गया और वृक्षारोपण किया गया। योग दिवस के अवसर पर ग्रामीणों को योग का महत्व समझाते हुए बीमारियों से दूर रहने के अनेक उपाय बताए गए। ग्रामीणों को मनरेगा के हक से परिचित कराने के लिए एक सप्ताह का जागरूकता अभियान प्रत्येक ग्राम पंचायत में चलाय जायेगा। जागरूकता अभियान से शासकीय कार्यों में ग्रामीणों की भागीदारी बढ़ेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here