बिलासपुर। सर्जिकल आइटम की सप्लाई करने वाली एक कंपनी के एरिया मैनेजर और उसके सहयोगी 2 व्यापारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कोविड के दौरान ऑडिट नहीं होने का फायदा उठाकर आरोपी ने कंपनी का सर्जिकल सामान खुले बाजार में बेच दिया और कंपनी को एक करोड़ से अधिक का चूना लगा दिया।‌
ओडिशा की मेड स्मार्ट लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों में अस्पतालों को सर्जिकल आइटम की सप्लाई करती है। बिलासपुर में इस कंपनी का एरिया मैनेजर आरोपी लोकेश्वर सिंह था। सन् 2020 में जब कोरोना का प्रकोप फैला तो वह विभिन्न अस्पतालों से आर्डर मिलने की बात कह कर सामान मंगाता था और उसे रायपुर तथा भिलाई में बेच देता था। कंपनी ने 2 साल तक ऑडिट नहीं कराया। जब सन् 2022 में कंपनी ने ऑडिट कराई तो पता चला कि जिन अस्पतालों के नाम पर सामान सप्लाई दिखाई गई ,है उन्हें सामान भेजा ही नहीं गया, न ही अस्पतालों ने आर्डर किया है। आरोपी ने सामान मंगाया और बाहर बेच दिया। इस तरह उसने कंपनी को करीब एक करोड़ 4 लाख  का नुकसान पहुंचा दिया। कंपनी के एक डायरेक्टर जे रामकुमार ने बिलासपुर आकर  सरकंडा थाने में एरिया मैनेजर लोकेश्वर सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। आरोपी की तलाशी के दौरान पुलिस को पता चला कि वह सीपत थाना क्षेत्र के एक गांव पिपरा में छिपा हुआ है, तो उसे गिरफ्तार किया गया। रायपुर भिलाई में उसने सामान को दीपक दानवानी और हरीश दानवानी के पास बेच दिया था। उनको भी गिरफ्तार कर लाया गया। आरोपियों से नगद रकम बरामद नहीं हुई है। उनसे मोटरसाइकिल, लैपटॉप और जमीन के कागजात जब्त किए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here