महासमुंद का आरोपी महाराष्ट्र से गिरफ्तार

बिलासपुर। यू ट्यूब और दूसरे सोशल मीडिया चैनल से क्रिप्टोकरंसी में निवेश का तरीका सीखने के बाद एक युवक ने अपने परिचितों को लाखों रुपये का चूना लगा दिया। आरोपी के शिकार 13 लोगों का अभी तक पता चला है जिन्होंने उस पर भरोसा कर 55 लाख रुपये से अधिक गंवा दिए।

मंगला, बिलासपुर के प्रॉपर्टी डीलर रघुनंदन केनार (34 वर्ष) ने बीते दिनों सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी मुलाकात शहर के वैष्णवी विहार में रहने वाले नरेंद्र सोनवानी जो मूलतः चोरभट्टी महासमुंद का रहने वाला है, से हुई थी। उसने क्रिप्टो करंसी में पैसा लगाने पर भारी मुनाफा का लालच देकर उससे 3 लाख रुपये लिए थे। पर उसे पैसे नहीं लौटाए हैं और वह अपने घर से गायब है। पुलिस ने जानकारी जुटाई तो पता चला कि कई और लोग उसके शिकार हुए हैं। इनमें  विक्रम खांडेकर ने 3.70 लाख, रुपेश कुमार ने 10 लाख, प्रभात शंकर ने 11 लाख, उपेंद्र लहरे, देवेंद्र लहरे, कपिल यादव और नवीन कश्यप ने 2-2 लाख, विजय सोनी ने 2.5 लाख, अजय खांडेकर ने 4 लाख, श्रीकांत नागड़े ने 4 लाख 68 हजार, अजम खांडेकर ने 6 लाख 40 हजार व महेश महतो ने 8 लाख रुपये उसे क्रिप्टो करंसी में पैसे लगाने के लिए दिए हैं। आरोपी बीच-बीच में कुछ राशि लाभ के रूप में पीड़ित लोगों को देता था ताकि उनका भरोसा जीत सके। वह खुद को क्रिप्टोकरंसी का एजेंट बताता था। वह बिटक्वाइन में भी राशि डालने की बात कहता था। उसने खुद के, अपनी पत्नी तथा कुछ रिश्तेदारों के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कराए। आरोपी को नागपुर से गिरफ्तार किया गया है। उसने बताया है कि मिली रकम को उसने अपने नए घर में साज-सज्जा और कार, एसी, फ्रिज, लैपटॉप आदि खरीदने में खर्च कर दिया है। पुलिस ने बताया है कि इस रकम से खरीदा गया सामान भी जब्त किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here