करगीरोड( कोटा)। परिवहन का खर्च बचाने के लिये छात्राओँ को ही साइकिल लेकर खुद आने की जिम्मेदारी स्कूल के प्राचार्य ने दे दी। वितरण के लिये कुछ साइकिलें ही समारोह स्थल पर लाई गई थी।

शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सरस्वती साइकिल योजना के तहत साइकिल वितरण का कार्यक्रम रखा गया था। मुख्य अतिथि अरुण सिंह चौहान सहित अन्य अतिथियों के हाथ से कुछ साइकिलें वितरित की गई, पर 157 छात्राओं को कह दिया गया कि उनकी साइकिलें बीआरसी में रखी है, वहां से जाकर ले आयें। जो छात्रायें समारोह में साइकिल मिलने की प्रतीक्षा कर रही थीं उन्हें स्कूल से बीआरसी तक धूप में पैदल ही जाना पड़ा। पता चला कि साइकिल को समारोह स्थल तक लाने के लिये वाहन की जरूरत पड़ती। भाड़े की राशि को बचाने के लिये प्राचार्य ने छात्राओं को परेशानी में डाला।

कार्यक्रम में बिलासपुर से पहुंचे नेताओं की तो पूछपरख थी, पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा की गई। विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि सभी छात्राओं को कार्यक्रम के दिन साइकिलें वितरित हों, इसकी जिम्मेदारी स्कूल के प्राचार्य की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here