जीपीएम पुलिस ने एक साथ तीन मामले पकड़े, ट्रक, कार व जीप जब्त 9 आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही पुलिस को गांजा तस्करी को रोकने के मामले में बड़ी सफलता मिली है। बजरी से भरे एक ट्रक में दबाकर लाया जा रहा 20 क्विंटल से अधिक चार करोड़ रुपया में गांजा जप्त किया गया है। एक कार से दो दो क्विंटल तथा जीप से 10 किलो गांजा बज्त कर पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

जीपीएम जिला मध्य प्रदेश की सीमा से लगा हुआ है। उड़ीसा से गांजा लाकर छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में सप्लाई के लिए इसे तस्करों ने रूट बना रखा है। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर यहां एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का गठन एडिशनल एसपी अर्चना झा के नेतृत्व में किया गया है।

पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल और अन्य अधिकारियों ने आज जीपीएम के कंट्रोल रूम में मीडिया को जानकारी दी कि बिलासपुर की ओर से आ रहे 12 चक्का वाले उड़ीसा की ट्रक ओडी 19 के 2300 को कारीआम आरटीओ बैरियर के पास रोक कर चालक से पूछताछ की गई। डस्ट भरे इस ट्रक के भीतर बोरियों में नीचे की ओर भारी मात्रा में गांजा छिपाकर लाया जा रहा था। इसका कुल वजन 20 क्विंटल 30 किलो ग्राम निकला, जिसकी बाजार में कीमत चार करोड़ 16 लाख रुपए अनुमानित है। ट्रक में सवार राऊरकेला उड़ीसा के रहने वाले चालक फिरोज खान और मरवाही थाने के अंतर्गत ग्राम उसाढ़ के गिरीश यादव को पुलिस ने तुरंत हिरासत में ले लिया।

दूसरे मामले में पेंड्रा थाने के कुदरी ग्राम के बस स्टैंड पर पुलिस ने मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के भालूमाड़ा के रहने वाले दौलत केंवट को सफेद रंग की होंडा कार में गांजा का परिवहन करते पाए जाने पर गिरफ्तार किया। उसके पास से 2 क्विंटल गांजा जब्त किया गया, जिसकी कीमत करीब 40 लाख रुपए है।

मरवाही पुलिस ने दानीकुंडी के तिराहे में एक टाटा सूमो जीप से 10 किलो गांजा जब्त किया। यह गांजा वे कोटमी सोनार की ओर बिक्री के लिए ले जा रहे थे। गांजे की कीमत करीब चार लाख रुपए बताई गई है। इस मामले में मूलमुला जांजगीर के रामकुमार पटेल, शंकर चौहान, लखन कश्यप, शिव कैलाश साहू, विशाल गोयल तथा लवन बलौदा बाजार के बबलू साहू को पुलिस गिरफ्तार किया है।

तस्करी में प्रयुक्त ट्रक कार व जीप जब्त कर ली गई है। सभी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 बी  के तहत कार्रवाई की गई है।

गांजा तस्करी को पकड़ने में एसडीओपी अशोक वाडेगावकर, जिले के तीनों थाना प्रभारी युवराज तिवारी, धर्म नारायण तिवारी, अनिल अग्रवाल, साइबर सेल के एएसआई हेमंत आदित्य और दुर्गेश राठौर सहित अन्य पुलिस जवानों की प्रमुख भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here