नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोना (Coronavirus) का कहर जारी है। इसी बीच इस महामारी की दूसरी लहर ने दुनिया की चिंता बढ़ा दी है। दरअसल, पिछले 24 घंटे में पूरी दुनिया में कोरोना के रिकॉर्ड 4.90 लाख नए मामले (New Cases of Corona) दर्ज किए गए हैं, जबकि इसी अवधि में संक्रमण से 6,526 लोगों की मौत हुई है। एक दिन में कोरोना के नए मामलों की संख्या दुनिया में पहली बार सामने आई है।

इससे एक दिन पहले 4.79 लाख मामले दर्ज किए गए थे। एक दिन में संक्रमण के नए मामलों की संख्या में अमेरिका अभी भी सबसे आगे है। जहां, शुक्रवार को रिकॉर्ड 84,218 से अधिक नए मामले दर्ज किए। कोरोना संक्रमितों की यह संख्या अमेरिका में एक दिन में दर्ज मामलों में सबसे ज्यादा है। जबकि, इससे पहले बीती 16 जुलाई को अमेरिका में 77,299 नए मामले दर्ज किए गए थे।वैश्विक स्तर पर कोरोनावायरस मामलों की कुल संख्या 4.25 करोड़ हो चुकी है, वहीं घातक संक्रमण से अब तक 1,148,940 से अधिक मौतें दर्ज की गई हैं। सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 के अधिक मामलों वाले अन्य शीर्ष 15 देश ब्राजील (5,380,635), रूस (1,487,260), फ्रांस (1,084,659), अर्जेंटीना (1,081,336), स्पेन (1,046,132), कोलम्बिया (1,007,711), मेक्सिको (886,800), पेरू (883,116), ब्रिटेन (857,043), दक्षिण अफ्रीका (714,246), ईरान (562,705), इटली (504,509), चिली (500,542), इराक (449,153) और जर्मनी (427,808) हैं।कोविड-19 से हुई मौतों के मामले में अमेरिका के बाद ब्राजील का स्थान है, जहां 156,903 मौतें दर्ज की गई हैं। वहीं 10,000 से अधिक मौत दर्ज करने वाले देशों में मेक्सिको (88,743), ब्रिटेन (44,835), इटली (37,210), स्पेन (34,752), फ्रांस (34,536), पेरू (34,033), ईरान (32,320), कोलंबिया (30,000), अर्जेंटीना (28,613), रूस (25,647), दक्षिण अफ्रीका (18,944), चिली (13,892), इंडोनेशिया (13,205), इक्वाडोर (12,542), बेल्जियम (10,658), इराक (10,568) और जर्मनी (10,015) हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here