बिलासपुर। बीती शाम शहर में एक व्यवसायी के मकान पर धावा बोलकर लुटेरों ने उनकी पत्नी पर जानलेवा हमला कर बंधक बना लिया और करीब एक लाख रुपये नगद और जेवरात लूट ले गये।

शहर की पॉश कॉलोनी ग्रीन पार्क में बीती रात करीब 7.30 बजे यह घटना हुई। यहां के मनोहर आडवाणी (64 वर्ष) का करबला रोड में कपड़े की दुकान है। वे बाजार गये थे उनके तीनों बेटे दुकान में थे। पत्नी पार्वती (62 वर्ष) घर पर अकेली थी। शाम के समय दो युवक दरवाजा खोलकर भीतर घुसे और भीतर बेडरूम में लेटी पार्वती को धमकाते हुए किसी भारी चीज से सिर पर वार कर दिया। इसके बाद बिजली के तार से उसके हाथ पैर बांध दिये और अलमारी की चाबी पूछी। चाबी मिलने के बाद बदमाशों ने उसमें रखे करीब एक लाख रुपये नगद और सोने चांदी के जेवर लूट लिये और महिला को उसी हालत में छोड़कर भाग गये। महिला ने लुटेरों के जाने के बाद शोर मचाया जिसके बाद पड़ोसी वहां पहुंचे। उन्होंने तुरंत पुलिस को तथा उसके पति को वारदात की सूचना दी।

सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस के जवान, पुलिस अधीक्षक और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गये। महिला को सिम्स चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस ने अनुमान लगाया है कि आरोपी दो स्कूटर में पहुंचे थे, जिनमें तीन लोग थे। दो आरोपियों ने घर में घुसकर लूट को अंजाम दिया जबकि एक युवक घर के बाहर निगरानी कर रहा था। पुलिस सर्च डॉग लेकर आई लेकिन वह आसपास घूमकर भटक गई। घटनास्थ से फिंगरप्रिंट भी लिये गये हैं। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से भी आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

बीते कुछ दिनों से शहर में चोरी की घटनायें बढ़ी हैं। दो दिन पहले पुलिस ने कौम्बिंग गश्त कर करीब 75 लोगों को गिरफ्तार किया था और डेढ़ सौ निगरानीशुदा बदमाशों को चेतावनी दी थी। लेकिन उस दिन भी चोरी की घटना हुई। घर के भीतर घुसकर लूटने की इस वारदात ने पुलिस की सतर्कता पर सवाल खड़े कर दिये हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here