भिण्ड। चुनाव कार्यालय मुख्यालय अम्बाह विधानसभा उप चुनाव मे आयोजित विशाल आम सभा को संबोधित करते हुये पूर्व मुख्य मंत्री कमलनाथ ने सेवादल से आह्वान किया कि वे अपने-अपने पोलिंग बूथों में बैठकर चुनाव का कार्य सम्भालें।

उक्त अवसर पर प्रदेश प्रभारी, राष्ट्रीय सचिव चन्द्र प्रकाश बाजपेयी पूर्व विधायक, प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधायक रजनीश हरबंश सिंह, प्रदेश महिला अध्यक्ष राज कुमारी रघुवंशी, प्रदेश अध्यक्ष यंग ब्रिगेड धर्मेन्द्र भदौरिया ने कमल नाथ से भेंट कर उप चुनाव में सेवादल की तैयारी को लेकर रिपोर्ट सौंपीं ।

कमल नाथ यहां पर महती सभा में सेवादल की उपस्थिति देख अभिभूत हो गये उन्होंने मंच से ही सेवादल कार्यकर्ताओं की सराहना करते हुए कहा कि अब समय कम बचा है सेवादल कार्यकर्ता अपने विधान सभा के 25 से 50 बूथ का चयन कर तत्काल प्रचार का कार्य सम्भालें। उन्होंने उम्मीद जताई है कि प्रदेश में सेवादल कार्यकर्ता घर घर पहुँच कर कांग्रेस का संदेश पहुँचायेंगे ।

उक्त आमसभा में सेवादल के मुरैना से देवेंद्र शर्मा, सुधीर मवाई, फ़ूलवती टैगोर, मानवेंद्र सिकरवार, मनोज आर्य, नीरज दंडोतिया, अशोक क्रांतिकारी, जितेंद्र सिंह सोलंकी, प्रतिभा सक्सेना, राधाचरण यादव, अशोक बर्मन, कालीचरण कुशवाह, जगदीश लालावट, संदीप चौहान तथा भिण्ड जिले से ब्रजकिशोर शर्मा, संदीप मिश्रा, रीना चौहान, संदीप सिंह, राजेश शर्मा, पूरनसिंह कुशवाहा ग्वालियर से भोला क्रांति, हरेन्द्र गुजर, निशा मिर्ज़ा, रविंद्र सिंह कुशवाहा, महेन्द्र चतुर्वेदी आदि उपस्थित थे। स्वास्थ गत  कारणो से सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई नही आ सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here