बिलासपुर। धर्मांतरण के मुद्दे पर भाजपा दक्षिण मंडल ने आज तारबाहर थाने पहुंचकर एक लिखित शिकायत की और रायपुर में क्रिश्चियन फोरम के अरुण पन्नालाल व गुरुविंदर सिंह चड्ढा द्वारा दिये गये बयान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की। कल भाजपा विधि विधायी प्रकोष्ठ की ओर से सिविल लाइन थाने में भी उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी।

शिकायत में कहा गया है कि दोनों व्यक्तियों के द्वारा धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला सौहार्द्र बिगाड़ने, शत्रुता और घृणा पैदा करने वाला साथ ही संविधान को जला देने की धमकी भी दी गई, जो भारतीय संविधान का अपमान है। ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। इस मौके पर मनीष अग्रवाल, महेश चंद्रिकापुरे, धीरेंद्र केशरवानी, जुगल अग्रवाल, अमित तिवारी, नारायण गोस्वामी आदि थाने पहुंचे।

ज्ञात हो कि भारतीय जनता पार्टी विधि विधायी प्रकोष्ठ के प्रदेश सह-संयोजक संजीव पाण्डेय, जिला संयोजक राकेश कुमार मिश्रा ने बेलतरा विधायक रजनीश सिंह एवं भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत के साथ कल ही सिविल लाइन थाने में लिखित शिकायत देकर क्रिश्चियन फोरम के अध्यक्ष अरुण पन्नालाल एवं गुरुविंदर सिंह चड्ढा के विरूद्ध आईपीसी की धारा 153 (ख) व 295 के तहत अपराध पंजीबद्ध करने की मांग की है।

शिकायत में भाजपा नेताओं ने कहा कि रायपुर में विगत दिनों धर्मांतरण को लेकर क्रिश्चियन फोरम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी कि वे गरीबों को बरगलाकर एवं लालच देकर उनका धर्म परिवर्तन करा रहे हैं। दोनों ने बार-बार धर्मांतरण कराने की बात मीडिया के सामने स्वीकार की है और कहा कि भारतीय संविधान का अनुच्छेद 25 हमें इसकी इजाजत देता है, जबकि ऐसा नही है। संविधान में व्यक्ति को केवल अपनी स्वेच्छा से किसी भी धर्म का पालन करने का अधिकार है। लेकिन मसीही समाज के इन दोनों पदाधिकारियों ने कहा कि संविधान की धारा 25 का अधिकार हमें नहीं मिलता है तो ऐसे संविधान को जला दो। यह भारतीय संविधान का अपमान है। इसलिए इन दोनों व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाये।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here