बिलासपुर। पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने तिफरा फ्लाईओवर के काम में देरी को लेकर कहा है कि सरकार बदलते ही काम ठहर चुका है और प्रोजेक्ट 27 महीने पीछे चल रहा है। निकट भविष्य में इसके पूरा होने के आसार भी दिखाएं नहीं दे रहे हैं।
अग्रवाल ने कहा उनके कार्यकाल में महाराणा प्रताप चौक पर बढ़ते ट्रैफिक के दबाव को देखते हुए फ्लाईओवर को हरी झंडी दी गई थी। कार्य को व्यवस्थित और समय पर पूरा करने के लिए यह काम पीडब्ल्यूडी के सेतु निगम के बजाय नगरीय प्रशासन विभाग को दिया गया। विभाग ने स्थानीय प्रशासन, रेलवे व अन्य विभागों के साथ समन्वय करते हुए 35 जमीन अधिग्रहण के प्रकरणों का तत्परता से निराकरण किया। प्रशासकीय स्वीकृति मिलने से लेकर टेंडर जारी करने का काम बेहद कम दिनों में कराया गया। महाराणा प्रताप चौक पर बाईपास सड़कबनाई गई। चौक से प्रतिमा हटाई गई, ट्रैफिक सिग्नल हटाया गया। पुराने पुल से सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए भी पुलिस ने इंतजाम किया लेकिन कांग्रेस की सरकार आते ही फ्लाईओवर निर्माण की गति थम गई है। कार्य की पूर्णता की अवधि समाप्त हो चुकी है लेकिन निर्माण पूरा नहीं हो सका है।
उन्होंने कहा कि सरकार बदलते ही कार्य ठहर चुका है। कांग्रेस के नेता और जनप्रतिनिधि केवल निरीक्षण में फोटो खिंचाकर, भाषण देकर, तारीख पर तारीख देते गए लेकिन यह कार्य निकट भविष्य में पूरा होते दिखाई नहीं देता है।
अग्रवाल ने मांग की है की परियोजना देरी करने वालों की जांच कर सरकार उन्हें सबक सिखाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here