105वें दिन नगर निगम के कर्मचारियों सहित समिति के सदस्य धरने पर बैठे

 

बिलासपुर। हवाई सेवा के लिये चल रहे धरना आंदोलन के 105वें दिन शुक्रवार को नगर निगम के अतिक्रमण शाखा के कर्मचारी धरने पर बैठे। वक्ताओं ने कहा कि जनहित से जुड़े मुद्दे को राजनीतिक नहीं बनाना चाहिए और आम जनमानस के अनुरूप जमीनी तौर पर विचार करना चाहिए। इस लम्बे आंदोलन के बाद निर्वाचित जन-प्रतिनिधियों को यह भली-भांति मालूम है कि यह मांग यथाशीघ्र पूरी होना बिलासपुर के लोगों के लिए कितना जरूरी है।

भारी बारिश के बीच धरना स्थल पर पहुंचे महापौर रामशरण यादव ने कहा कि कर्नाटक राज्य के बीदर में आज आठवें हवाई अड्डे का उद्घटान हुआ है जबकि छत्तीसगढ़ का विकास केवल एक हवाई अड्डे में रूका हुआ है, जबकि कर्नाटक का क्षेत्रफल छत्तीसगढ़ से छोटा है।

सभा में समिति के देवेन्द्र सिंह बाटू ने दावा किया कि बिलासपुर के लोगों की मेहनत रंग लायेगी और जल्द ही बहुप्रतीक्षित हवाई सेवा शुरू होगी। सभा को बद्री यादव व अन्य वक्ताओं ने भी सम्बोधित किया। सभा का संचालन राकेश तिवारी ने तथा आभार प्रदर्शन समीर अहमद बबला ने पेश किया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here