बिलासपुर। कोटा से बिलासपुर लौट रही कार एक चारपहिया वाहन की टक्कर से अनियंत्रित हो गई और सड़क से उतरकर एक पेड़ से जा भिड़ी। दुर्घटना में कार सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दंपती सहित चार लोग घायल हो गए, जिनमें तीन की हालत गंभीर है।

जानकारी के अनुसार बिलासपुर के मंगला चौक में कोचिंग सेंटर चलाने वाले ग्राम अमसेना, हिर्री के अभिषेक चौबे (27 वर्ष) बिलासपुर के मंगला चौक में भारती कोचिंग सेंटर में पढ़ाते थे। कल कोटा में उनके एक दोस्त की शादी थी। इसमें शामिल होने के लिए वह अपने साथी मुकेश, उनकी पत्नी पल्लवी तथा अन्य परिचित नेहा परिहार व भानुप्रताप मानिकपुरी के साथ कोटा गए थे। शादी से रात करीब 2.30 बजे वे बिलासपुर के लिए वापस रवाना हुए। गनियारी के समीप राधिका वाटर पार्क की मोड़ पर उनकी कार को एक तेज रफ्तार चारपहिया वाहन ने टक्कर मारी। उससे बचने के दौरान कार सड़क से उतर गई और सीधे एक पेड़ से जा भिड़ी। सभी बुरी तरह जख्मी हो गए। राहगीरों ने घटना की सूचना 112 में दी। थोड़ी देर बाद पुलिस और एंबुलेंस पहुंची। पांचों घायलों को कार से बाहर निकाला गया और सिम्स चिकित्सालय पहुंचाया गया। वहां डॉक्टरों ने अभिषेक चौबे को मृत घोषित कर दिया। नेहा परिहार को कम चोट आई है। उसे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। बाकी तीन की हालत गंभीर है। मुकेश व उनकी पत्नी पल्लवी का अपोलो अस्पताल में तथा भानुप्रताप का सिम्स के आईसीयू वार्ड में इलाज चल रहा है। पुलिस नेहा की हालत सामान्य होने के बाद घटना के बारे में पूछताछ कर रही है। साथ ही टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here