मानसिक चिकित्सालय के स्वस्थ हो चुके मरीजों को ले जाने की अपील

बिलासपुर। विधायक शैलेष पांडेय ने आज बाल सम्प्रेषण ग्रह का निरीक्षण किया। यहां उन बच्चों को रखा गया है जो नाबालिग हैं और जाने-अनजाने अपराध में लिप्त रहे हैं।

विधायक ने बच्चों से बात कर उनकी गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने बच्चों को आधुनिक शिक्षा के अलावा धार्मिक और आध्यात्मिक शिक्षा देने का परामर्श दिया। उन्होंने रामचरित मानस का अध्ययन करने की सलाह दी। ऑनलाइन पढ़ाई के लिये सम्प्रेक्षण गृह को उन्होंने पांच कम्प्यूटर देने की घोषणा की। उन्होंने संरक्षण गृह की अधोसंरचना में विकास की जरूरत बताई। निरीक्षण के दौरान समाज कल्याण विभाग के संयुक्त संचालक व जिला महिला बाल विकास अधिकारी उनके साथ थे।

आज ही विधायक ने राज्य मानसिक चिकित्सालय सेंदरी का भी निरीक्षण किया। उन्होंने यहां के चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ और मरीजों से बात की। उन्होंने चर्चा कर जानकारी ली कि यहां की सुविधाओं में कैसे विस्तार किया जा सकता है। उन्होंने यह पाया कि कई मरीज स्वस्थ हो चुके हैं पर उन्हें उनके परिजन लेकर नहीं जाते। पांडेय ने परिजनों से अपील की कि वे स्वस्थ मरीजों को लेकर जायें ताकि अन्य मरीजों का उपचार हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here