बिलासपुर। गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही जिले का थाना आज तीन सिपाहियों के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद सील कर दिया गया। यहां का कामकाज अब पेन्ड्रा थाने में शिफ्ट किया जा रहा है। ज्ञात हो कि मरवाही चुनाव के चलते इन दिनों जिले में लगातार वीआईपी पहुंच रहे हैं और पुलिस इनके बीच वीआईपी ड्यूटी कर रही है।

पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार के आदेश पर आज थाना सील किया गया। उन्होंने बताया कि रुटीन चेकअप के दौरान इन पुलिस कर्मियों के संक्रमित होने का पता चला। बाकी सभी पुलिस कर्मियों का एक सैम्पल निगेटिव पाया गया है। उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमित सिपाहियों सहित किसी में भी कोरोना के लक्षण दिखाई नहीं दे रहे थे। इन सिपाहियों की प्रदेश से बाहर की कोई यात्रा भी नहीं हुई है।

मरवाही उप-चुनाव के चलते मंत्रियों और सुरक्षा प्राप्त विभिन्न दलों के नेताओं का गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही जिले में लगातार दौरा हो रहा है। प्रांयः इन कार्यक्रमों में सामाजिक दूरी के नियम का उल्लंघन हो रहा है और पुलिस कर्मियों को इनके बीच ड्यूटी करनी पड़ रही है। थानों में भी फरियाद लेकर लोग पहुंचते हैं और पुलिस कर्मी उनके सम्पर्क में आते रहते हैं।

एसपी परिहार ने बताया कि गौरेला थाने के स्टाफ की कल दुबारा सैम्पलिंग लेकर रिपोर्ट ली जायेगी। निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद उन्हें ड्यूटी पर वापस लेने का निर्णय लिया जायेगा। इसी तरह थाने को भी सैनेटाइज करने के बाद फिर से खोल दिया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here