बिलासपुर। हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का अखंड धरना आंदोलन साल के आखिरी दिन 67वें दिन तक पहुंच गया। 31 दिसम्बर को देवकीनंदन चौक व्यापारी संघ के पदाधिकारी व सदस्य धरने पर बैठे। वक्ताओं ने इस सर्वदलीय  जन आंदोलन में सांसद अरूण साव के द्वारा अब तक भाग न लिये जाने का सवाल उठाया और कहा कि केवल संसद में मामला उठा देना पर्याप्त नही है, अगर जनता सडक पर संघर्ष कर रही है तो जनप्रतिनिधि को भी संघर्ष में शामिल होना चाहिए। गौरतलब है कि बिलासपुर विधायक आंदोलन में शामिल हो चुके हैं।

अखंड धरना में उपस्थित देवकीनंदन चौक व्यापारी संघ के रमेश लालवानी ने कहा कि आज 67 दिन से लगातार जनसंघर्श चल रहा है और क्षेत्र के सांसद और विधायक केवल लोकसभा व विधानसभा में मामला उठा देने को ही कर्तव्य की इतिश्री मान बैठे हैं, जबकि अभी हमारी मांग पूरी नहीं हुई है। अनिल तिवारी ने कहा कि आम जनता को ही सडक पर बैठकर आंदोलन करना है तो हम जनप्रतिनिधियों का चुनाव ही क्यों करते हैं। उन्होंने कहा कि बिलासपुर क्षेत्र को कोयला उत्पादन और बिजली उत्पादन कर केवल प्रदूषण देने के लिए छोड दिया गया है, जबकि विकास का पूरा लाभ रायपुर और दिल्ली भेजा जा रहा है। केवल रु 150 करोड में 4सी केटेगरी एयरपोर्ट तैयार हो सकता है, परन्तु केन्द्र सरकार उसे मंजूर नहीं कर रही है।

व्यापारी संघ के धनराज आहूजा और दयानंद तीर्थानी ने कहा कि आंदोलन के दो महीने बाद भी केन्द्र सरकार ने बिलासपुर से अंबिकापुर मार्ग पर उडान शुरू करने का प्रयास नहीं किया है, जो कि हमारे साथ एक मजाक है। हम लोग बिलासपुर से महानगरों तक सीधी हवाई सेवा की मांग कर रहे हैं।

कार्यक्रम में उपस्थित रेल्वे परिक्षेत्र के राकेश सिंह ने कहा कि बिलासपुर रेल्वे जोन के समय क्षेत्र के सांसदों की जैसी सक्रियता थी वैसी आज दिखाई नहीं दे रही है। नवनिर्वाचित पार्षद अजय यादव और साईं भास्कर ने कहा कि बिलासपुर में हवाई अड्डे और उडानों की मांग को पूरा हुए बगैर यह आंदोलन बंद नहीं किया जाएगा।  देरी होने पर इसे और तेज किया जायेगा। व्यापारी संघ के श्याम सेठ और युवा नेता राघवेन्द्र सिंह ने भी आंदोलन तेज करने की मांग की। समिति की ओर से आज सभा का संचालन महेश दुबे टाटा ने किया व अंत में आभार प्रदर्शन अशोक भण्डारी के ने किया ।

धरना आंदोलन में देवकीनंदन चौक व्यापारी संघ की ओर से अजय मजवानी, मोहन लाल जैसवानी, प्रमोद राव भोसले, इन्द्र बाधवानी, रवि चन्द्रा, विनय लालवानी, वैभव अडानी, नंदलाल मोटवानी, महेश ममनानी, नरेश सोनी, सुनील वाधवानी, प्रेम मेहरचंदानी, श्रीयुत अरविन्द तिवारी आदि शामिल थे। समिति की ओर से रामशरण यादव, रघुराज सिंह, कमल सिंह ठाकुर, मनोज श्रीवास, पवन पाण्डेय, केशव गोरख, राकेश सिंह, संतोष पिपलवा,शहबाज सहित सुदीप श्रीवास्तव भी उपस्थित थे।

अखण्ड धरना आंदोलन के 68वें दिन और नये साल के पहले दिन एक जनवरी को दाउदी बोहरा जमात और रेल्वे परिक्षेत्र नागरिक मंच के पदाधिकारी और सदस्य धरने पर बैठेगें। कल नववर्ष के प्रारंभ में विरोध के प्रतीक स्वरूप एक केक भी काटा जायेगा, क्योंकि बिलासपुर को नववर्ष का आगाज एक आंदोलन के साथ करना पड रहा है। समिति के द्वारा सभी जनों से कल आंदोलन स्थल पर सुबह पहुंचने की अपील है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here