तीन नाबालिग, दो महिलाओं सहित 14 आरोपियों को पकड़ा, होटल हैवन पार्क के हुक्काबार में भी रेड

बिलासपुर। पुलिस ने नशे के सौदागरों को विरुद्ध दो दिन के भीतर मुहिम चलाकर अलग-अलग ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान भारी मात्रा में नशे का सामान बरामद किया गया। हैवन पार्क होटल से हुक्का का सामान भी जब्त किया गया। अभियान के दौरान कुल 14 आरोपियों को पकड़ा गया, जिनमें दो महिलायें हैं और तीन नाबालिग शामिल हैं।

इन आरोपियों से शराब, गांजा, नशीले इंजेक्शन, एंपुल व दवाईयां बरामद की गई। छापेमारी के दौरान दो कार, पांच बाइक तथा दो कार भी जब्त किये गये। इनसे बिक्री की रकम 88 हजार 400 रुपये भी बरामद किये गये। सिविल लाइन थाने के अलावा तोरवा और सीपत इलाके में भी कार्रवाई की गई। मिनी बस्ती जरहाभाठा में छापा मारकर चार आरोपियों को पकड़ा गया, जिनमें एक नाबालिग है। दो महिलायें गोदावरी पात्रे व जुगनी कुर्रे को भी हिरासत में लिया गया। आरोपी कृष्णा टंडन से एक कार तथा नगद 86 हजार 200 रुपये की जब्ती की गई। इन सभी से बड़ी मात्रा में कप सिरफ, एविल इंजेक्शन, डिस्पोवेन और सिरिंज भी जब्त की गई। इसी थाने सिविल लाइन इलाके से भी मनोज कोशले को प्रतिबंधित दवाओं के साथ गिरफ्तार किया गया। यहां एक आरोपी बंटी गहरवार और एक नाबालिग को भी पकड़ा गया। सिविल लाइन के ही मनोज मिरी से अवैध शराब जब्त की गई। सीपत इलाके में मटियारी के आरोपी कृष्ण कुमार पवार से तथा तोरवा थाना इलाके में कृष्ण कुमार पवार से गांजा जब्त किया गया। आरोपी पवार के कब्जे से एक कार जब्त की गई।

पुलिस टीमों ने होटल हैवन पार्क में छापा मारकर मैनेजर तरुण शर्मा को गिरफ्तार किया जिससे हुक्कापॉट तथा अलग-अलग फ्लेवर के 40 हजार रुपये कीमत के तंबाकू जब्त की गई।

दो दिनों की छापामारी में सिविल लाइन थाने के अलावा साइबर सेल की टीम, सरकंडा, तोरवा व तखतपुर थाने की टीम को रखा गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here