पुराने बस स्टैंड की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे से मिला अहम सुराग

तखतपुर। 31 जनवरी की हुई मुंगेली के मछली विक्रेता परदेशी मल्लाह की हत्या की गुत्थी सुलझा ली गई है। पुलिस ने इस मामले में जरहागांव निवासी आरोपी मनीष श्रीवास को बिलासपुर से गिरफ्तार किया है। उसने मछली बिक्री के पैसे के लालच में हत्या की थी और उसके पास से केवल 21सौ रुपये उसे मिले।

31 जनवरी को मृतक परदेसी मछली बेचने के बाद रात 9 बजे बिलासपुर से अपने घर मुंगेली जाने के लिये निकला। उसे एक वाहन चालक तखतपुर तक ले आया। उसके साथ एक आरोपी युवक भी बिलासपुर से आया वह भी तखतपुर में उतर गया। मृतक मुंगेली की ओर जाने वाली गाड़ियों से लिफ्ट मांगता रहा लेकिन रात 10.30 बजे तक कोई गाड़ी नहीं रुकी। आरोपी मनीष उसे एक होटल में खाना खिलाने तखतपुर के नगर पालिका परिसर में ले गया। इसके बाद दोनों पुराना बस स्टैंड आ गये। आरोपी मनीष ने कहा कि उसके रिश्तेदार बेलसरी में रहते हैं, वहीं चलकर सोते हैं। मृतक उसके साथ पैदल निकला। बातचीत के दौरान आरोपी मनीष को पता लग गया था कि परदेसी के पास मछली बिक्री के पैसे हैं। वह बार-बार जानना चाह रहा था कि उसके पास कितना पैसा है, पर मृतक नहीं बता रहा था। आरोपी ने उसे धोखे में रखते हुए नये बस स्टैंड के पास स्थित स्टेट बैंक के पीछे ले गया। वहां उसने पहले धक्का देकर परदेसी को गिराया फिर पत्थर से वार कर उसकी हत्या कर दी। उसने मृतक की जेब से पैसे निकाले और चला गया।

पुराना बस स्टैंड के पास टेकचंद कारडा की सीसीटीवी कैमरे को पुलिस ने खंगाला तो परदेसी के साथ एक अन्य युवक नजर आया। दोनों युवक नये बस स्टैंड की ओर जाते दिखे। पुलिस परदेसी के साथ घूम रहे मनीष की पहचानने में लगी हुई थी। लगातार मेहनत के बाद उसे पता चला कि यह आरोपी जरहागांव का मनीष श्रीवास है जिस पर मोबाइल फोन चोरी का भी एक एफआईआर दर्ज हो चुका है, जिसमें समझौता हो गया था। तखतपुर पुलिस ने उसे बिलासपुर के एक घर से पकड़ा और पूछताछ की। उसने परदेशी मल्लाह की हत्या करना कबूल कर लिया। मामले के खुलासे में सीसीटीवी कैमरे की महत्वपूर्ण भूमिका रही। थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज व स्टाफ के अलावा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन से हत्या के मामले को पुलिस सुलझा सकी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here