बिलासपुर। तखतपुर की शराब भट्ठी समेत किराना दुकान, ठेलों, कोटा तथा जिले के अन्य थाना क्षेत्रों में हो रही चोरियों का जिला पुलिस ने एक साथ खुलासा किया है। कुल एक दर्जन चोरियों को अंजाम देने वाले 8 आरोपियों ने गिरफ्तार किया है। इसमें तीन थानों की पुलिस के अलावा साइबर सेल की टीम ने सक्रियता दिखाई।

बिलासपुर पुलिस को चोरी के 12 मामलों में सफलता मिली है जिसमें शराब, सोने चांदी के जेवर आदि की चोरियों में लिप्त 8 आरोपी गिरफ्तार किये गये हैं।

पुलिस महानिरीक्षक ने उच्चाधिकारियों और थानेदारों की बैठक लेकर इन अपराधों पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया था। पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल, एएसपी ग्रामीण संजय ध्रुव, डीएसपी रश्मित कौर चावला के नेतृत्व में तखतपुर थाना प्रभारी पारस पटेल व साइबर सेल उप निरीक्षक मनोज नायक के नेतृत्व में एक टीम गठित कर हाल ही में हुई चोरियों के अपराधियों की तलाश शुरू की गई थी। इस दौरान सूचना के आधार पर अटल आवास निवासी टिंकू उर्फ धीरेन्द्र वैष्णव को सरकंडा पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया गया। वह बीते कुछ दिनों से महंगी शराब अपने दोस्तों में बांट रहा था और अनाप-शनाप खर्च कर रहा था। उससे पूछताछ के बाद थाना चकरभाठा के छतौना से हरि साहू, सरकंडा के रवि गंधर्व को भी हिरासत में लिया गया। इन लोगों ने बिलासपुर से तखतपुर जाकर शराब दुकान में शराब चोरी की, संकेत किराना स्टोर में धावा बोला। वे शराब अपने साथ ले आये, किराना दुकान में मिले अचार के डिब्बे और गैस सिलेंडर को खेत में फेंक दिया। इन्होंने बिलासपुर के नर्मदानगर मे स्थित पतंजलि स्टोर तथा रिंग रोड दो के श्याम ग्रेनाइड में चोरी की। तोरवा थाने के अंतर्गत एक सूने मकान से उन्होंने सोने चांदी के जेवर चुराये। इन्होंने मस्तूरी इलाके में भी चोरी की वारदात की। तखतपुर के एक प्राइवेट स्कूल में इन्होंने 12 पंखों की चोरी की। इन्होंने महंगी वीवो मोबाइल फोन भी चुराये जिसे तोड़कर नदी में फेंक दिया।

गिरफ्तार आरोपियों में टिंकू उर्फ धीरेन्द्र वैष्णव, राजकिशोरनगर अटल आवास (20 वर्ष), हरि साहू चकरभाठा (22), रवि गंधर्व राजकिशोरनगर (20), रामखिलावन धुरी (34) चुलघट रोड तखतपुर, अमित ठाकुर टिकरीपारा तखतपुर (34), आलोक पांडे, सुभाष नगर तखतपुर (27), सुधराम गंधर्व, कोंचरा चौकी बैलगहना (48), रवि श्रीवास कोंचरा चौकी (21) शामिल हैं। आरोपियों से चोरी के सामान सहित घटना में प्रयुक्त 5 मोटर साइकिल भी जब्त की गई है।

तखतपुर में व्यापारी संघ ने किया सम्मान, कारड़ा को प्रशस्ति पत्र

चोरियों की लगातार हो रही वारदातों पर अंकुश लगाने के लिये पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई की नगर के व्यापारियों ने सराहना की और उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष अनिल ठाकुर ने विश्वास व्यक्त किया कि आगे भी वे नगर को भयमुक्त बनायेंगे। तखतपुर में वासुदेव किराना स्टोर के संचालक टेकचंद कारडा को डीएसपी रश्मित कौर चावला और अन्य पुलिस अधिकारियों ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिये कारड़ा की सराहना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here