बिलासपुर। स्मार्ट सिटी कौंसिल ने मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट ने बिलासपुर में चल रहे स्मार्ट सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम को श्रेष्ठ 10 शहरों में शामिल किया है। 25 सितम्बर को बेंगलूरु में होने वाले छठे स्मार्ट सिटी सम्मलेन में यह अवार्ड कमिश्नर प्रभाकर पांडेय इसे प्राप्त करेंगे।

भारत सरकार की एजेंसियों ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत चल रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा एवं मार्किंग की थी। इसमें नगर-निगम के अंतर्गत चल रहे सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम को स्मार्ट मैनेजमेंट दर्जा दिया गया। इसमें कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के अंतर्गत वर्तमान और भविष्य में होने वाले कार्यों को जांच और परख कर मार्किंग की गई।

इस स्पर्धा में  100 में से 80 स्मार्ट सिटी ने प्रोजेक्ट प्रस्तुत किये थे, जिनमें से 50 के प्रोजेक्ट को चुना गया। इस सूची के टॉप टेन में बिलासपुर को नामांकित किया गया।

कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय ने कहा कि सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम को बेहतर बनाने लगातार सकारात्मक प्रयास किया जा रहा है। इसके तहत हाल में ही दो टोल फ्री नंबर जारी किये गये हैं। इसी तरह कमांड सेंटर में व्हीकल मानिटरिंग सिस्टम भी शुरू किया गया है। इसमें शिकायतों का निराकरण की हाईटेक व्यवस्था की गई है।
नोडल अधिकारी अनुपम तिवारी रात्रिकालीन सफाई का सतत् निरीक्षण कर रहे हैं।  डिलेवो मशीन द्वारा रोटेशन में शहर मुख्य मार्ग, डिवाइडर, फुटपाथ एवं चौक चौराहों की सफाई की जाती है, जिसकी हर रोज निगरानी की जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here