राजनांदगांव । शहर के मोहरा शिवनांद नदी के पास मुखबिर के सूचना के आधार पर चार पहिया गाड़ी के चेंकिग के दौरान अंतर्राज्यीय गांजा तस्करी करते 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर 6 लाख 25 हजार कीमत के गांजा और तस्करी मे उपयोग कर रहे 02 लक्छरी कार को बरमद करने मे बसतपुर पुलिस ने सफलता हासिल की है।राजनांदगांव पुलिस मादक पदार्थ गांजा, शराब की बिक्री एंव परिवहन पर अंकुश लगाने टीम तस्करों पर लगातार नजर बनाई रखी हुई है एवं मुखबिर भी लगाकर रखे है। इसी कडी मे रात को मुखबिर के द्धारा सूचना मिली थी की 02 लक्छरी कार उड़ीसा से राजनांदगांव की गांजा परिवह कर मध्यप्रदेश ले जा रहे है, जिस पर राजनांदगांव पुलिस ने मोहरा शिवनांद नंदी के पास अलग-अलग टीम बनाकर नाकेबंदी कर रखी थी और नाकेबंदी मे लगी टीम उड़ीसा के तरब से आ रही हर गाड़ी की चेंकिग कर रही थी। वही, चेंकिग के दौरान बीना नंबर के 02 लक्छरी कार संदिग्ध गतिविधियां के साथ-साथ आ रहे थे और पुलिस की चेंकिग देखकर गाड़ी आगे निकाल रहे थे, जिस पर पुलिस ने नाकेबंदी कर कार को रोककर गाडी की डिक्की खोलकर चेंकिग किया, जिस पर भारी मात्रा मे गांजा रखा पाया और कार मे सवार महेंद्र विश्वकर्मा 38 वर्षीय देवरी थाना रायसेन मध्यप्रदेश, अजय लोधी 26 वर्षीय देवरी जिला रायसेन मध्यप्रदेश, कमलेश सूर्यवंशी 32 वर्षीय खुरमुरु थाना उदयपुरा जिला रायसेन मध्यप्रदेश, शिवकुमार रघुवंशी 29 वर्षीय अहमदपुर थाना बरेली जिला रायसेन मध्यप्रदेश, इरफान खान 21 वर्षीय खरगोन थाना बरेली जिला रायसेन मध्यप्रदेश ने पुछताछ मे बताया की गांजा को उड़ीसा से मध्यप्रदेश बेचने अवैध रूप से तस्कर कर रहे थे। पाँचो आरोपियों से 6 लाख 25 रूपये कीमत की 125 किलो गांजा सहित चार पहिया वाहन स्वीप्ट डिजायर और अल्टो कार को बरामद कर गांजा के अंतर्राज्यीय गिरोह के 5 सदस्यों को पकडने मे पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here