पांडेय ने जिम की मांग पूरी करने पर सहमति दी

बिलासपुर। यंग बिलासपुर मुस्लिम कमेटी जूनी लाइन ने कौमी एकता के प्रतीक मरहूम शेख गफ्फार की याद में तारबाहर अंग्रेजी माध्यम स्कूल का नामकरण करने एवं बिलासपुर में विभिन्न विकास कार्यों की सौगात देने पर विधायक शैलेष पांडेय का अभिनंदन किया।

विधायक पांडेय ने इस मौके पर कहा कि स्व. शेख गफ्फार जनता के सच्चे सेवक थे। उन्हें अक्सर अस्पतालों में मरीजों की मदद करते देखा जाता रहा। बीडीए अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने बिलासपुर को अनेक विकास कार्यों की सौगात दी।

वार्डवासियों ने इस मौके पर जिम निर्माण की मांग की जिस पर विधायक ने तत्काल सहमति दी।कार्यक्रम में पार्षद स्वर्णा शुक्ला, रामा बघेल, ब्लॉक अध्यक्ष आदित्य दीक्षित, मोती थावरानी, एल्डरमैन काशी रात्रे, सुबोध केसरी, शेख असलम, शेख जब्बार, एस. डी. कार्टर रेड्डू, सुदेश दुबे, पूर्व पार्षद मुकीम कुरैशी, सुदेश नंदनी ठाकुर, रिंकू छाबड़ा, अर्जुन सिंह, अमीन मुगल, बिट्टू बाजपेयी, मंदीप सिंह, असद खान, संकल्प तिवारी, अमृत गुप्ता, शाश्वत तिवारी, आयुष ठाकुर, बॉबी खोखर, रेहान रजा, बिलासपुर मुस्लिम कमेटी के मोहम्मद आकिब, मुशीर खान, नदीम बक्स, फराज़ खान, नाहिद बक्स, अख्तर खान, सलीम खान, अहमद खान, इकराम खान, इल्यास अशरफी, दानिश खान, सद्दाम मेमन, अजहर अहमद, शाहरुख खान, जफर खान, बंटी खान, अकबर अली, ऐनुल हसन, तावीश बक्स, सोहेल खान, साद खान, राजा खान आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here