सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी, स्टाफ ने पानी पिला कर भेजा
बिलासपुर । प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को मकान से वंचित करने को लेकर प्रदेश भर में चलाए जा रहे मोर आवास मोर अधिकार आंदोलन के तहत भाजपा ने आज विधायक शैलेश पांडे के सरकारी आवास के सामने जमकर प्रदर्शन किया।
इस प्रदर्शन की पहले से ही घोषणा की गई थी, इसलिए पुलिस ने बंगले की सुरक्षा बढ़ा दी थी और चारों तरफ बैरिकेडिंग की थी। इसके बावजूद जिला भाजपा अध्यक्ष रामदेव कुमावत, किशोर राय, मनीष अग्रवाल, अशोक विधानी, अरविंद बोलर, दीपक सिंह आदि के नेतृत्व में पहुंचे दर्जनों कार्यकर्ताओं ने यह घेराबंदी तोड़ दी और दोनों ओर से खुले विधायक कार्यालय के गेट के सामने पहुंच गए। यहां पर उन्होंने भूपेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पुलिस ने एहतियान गेट बंद कराए।
सभा को संबोधित करते हुए कुमावत ने कहा कि कि कांग्रेस सरकार ने केवल राजनीतिक दुराग्रह के चलते छल किया है और प्रदेश के 16 लाख गरीबों को उनके मकान के हक से वंचित कर रखा है। 4 साल पूरा होने के बाद समय आ गया है कि जनता इस निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंके और अपना अधिकार मांगने भाजपा के साथ खड़े हो। सभा को अन्य पदाधिकारियों ने भी संबोधित किया।
विधायक पांडे पार्टी के कार्यक्रमों के चलते रायपुर में थे उन्होंने अपने स्टाफ को प्रदर्शनकारियों के लिए नाश्ते और पानी की व्यवस्था करने के लिए कहा। मगर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने सिर्फ पानी की बोतल ली।
मोर आवास मोर अधिकार आंदोलन के तहत कल 23 फरवरी को बेलतरा में भी विधायक रजनीश सिंह के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर जाली में एक आम सभा रखी गई है, जिसमें नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल उपस्थित रहेंगे। यहां से कार्यकर्ता पदयात्रा करते हुए बेलतरा पहुंचकर तहसील कार्यालय का घेराव करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here