रायपुर। राजधानी रायपुर में बजरंग दल कार्यकर्ताओ के खिलाफ गंभीर धाराओं में FIR दर्ज होने का मामला सामने आया है।आपको बता दे कि रायपुर कलेक्टर की शिकायत पर सिविल लाइन थाना में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा उतपन्न करने के साथ-साथ उपद्रव करने का अपराध दर्ज किया गया है। शिकायत पत्र में लिखा गया है कि बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा जिला कार्यालय रायपुर के एक मात्र प्रवेश द्वारा में बैठकर मार्ग अवरूद्ध कर शासकीय कार्य में बाधा पहुँचाई गयी एवं अशांति उत्पन्न की गयी जिस पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ IPC की धारा 341,186,147 के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लिया गया जी।दरअसल विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल ने आज निकिता के हत्यारों पर सरकार से जल्द कार्रवाई करने एवं कड़ी सजा देने के लिए कलेक्ट्रेट पहुँच नारेबाजी कर प्रदर्शन किया था जिस पर प्रदर्शन के पश्चात उन्होंने राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here