रायपुर : छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस तेजी से बढ़ रहा है। अब नगर निगम अपर आयुक्त पुलक भट्‌टाचार्य भी संक्रमित मिले हैं।प्रदेश में मंगलवार काे 2507 कोरोना के नए मरीज मिले हैं, जिनमें 180 रायपुर के हैं। रायपुर में 5 समेत 50 मरीजों की मौत भी हुई है।नए केस के बाद मरीजों की संख्या एक लाख 65 हजार 281 हो गई है। एक्टिव केस 25709 है। रायपुर में पॉजिटिव केस की संख्या 39465 व एक्टिव केस 7744 है। प्रदेश में

अब तक 1.37 लाख व रायपुर में 31193 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 20 दिनों से राजधानी समेत प्रदेश में मरीजों की संख्या में काफी गिरावट आई है।स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का कहना है प्रदेश में मृत्युदर 1.27 फीसदी तक पहुंचेगी। अभी यह दर 0.9 फीसदी है।उनका कहना है कि प्रदेश में फिलहाल 604 मौतों का ऑडिट चल रहा है। ये मौतें कोरोना से हुई है।मरीज कोरोना के साथ दूसरी बीमारियों से भी पीड़ित थे। इन्हें अभी मौत के आंकड़ों में शामिल नहीं किया गया है, क्योंकि इनके बारे में सूचना देर से मिली। ऑडिट के बाद इन्हें मौत के आंकड़ों में शामिल किया जाएगा।उसके बाद ही मृत्युदर बढ़कर 1.27 पहुंच जाएगी। उन्होंने कहा कि लगातार प्रयास के बावजूद लोग देरी से टेस्ट करा रहे हैं इसलिए उनमें वायरल लोड बढ़ रहा है और मरीजों की मौत ज्यादा हो रही है।कई मरीज मृत अवस्था में अस्पताल पहुंचते हैं। यह गंभीर बात है। समय पर जांच होने से ही सही समय पर इलाज हो सकेगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here