विश्व कैंसर दिवस पर अपोलो हॉस्पिटल ने निकाली जागरूकता रैली

बिलासपुर। कैंसर के प्रति जागरूकता लाने के लिए अपोलो हॉस्पिटल की ओर से एक जागरूकता रैली अपोलो सिटी सेंटर से निकाली गई जो अग्रसेन चौक व राजीव प्लाजा चौक होते हुए वापस पहुंची। रैली में पोस्टरों और नारों से लोगों को जागरूक किया गया।

रैली के प्रारंभ में अपोलो हॉस्पिटल के सी ओ ओ डॉ सजल सेन एवं कैंसर विभाग के वरिष्ठ चिकित्सकों ने गुब्बारे छोड़े। इस मौके पर कैंसर के वरिष्ठ सलाहकार सर्जन डॉ. अमित वर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में तम्बाकू के कारण प्रमुख रूप से कैंसर होता है। यदि सही समय पर इसकी जांच करा ली जाये तो इसका इलाज महंगा नहीं पड़ता है। रेडिशन सलाहकार डॉ. प्रियंका ने वरिष्ठ सलाहकार डॉ. परीडा व अन्य चिकित्सकों ने भी कैंसर के लक्षण, कारण व बचाव के बारे में जानकारी देकर लोगों की भ्रांतियों को दूर किया। डॉ. सेन ने बिलासपुर के अपोलो अस्पताल मं उपलब्ध कैंसर के उपचार की अत्याधुनिक सेवाओं के बारे में जानकारी दी और मरीज की इच्छा शक्ति पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि अपोलो में महानगरों के अनुरूप कैंसर के इलाज की सुविधाएं उपलब्ध हैं।

जागरूकता रैली में सामाजिक संस्था जज्बा, इंडियन डाईटेटिक्स एसोसियेशन, कॉलेज ऑफ नर्सिंग अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर, अपोलो सिटी सेंटर ,नर्सिंग विभाग, बिजनेस डेवलपमेंट विभाग, ऑपरेशन्स विभाग, ईंजी. व मेंटेंनेंस विभाग के कर्मचारी व वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here