बिलासपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस गुमशुदा और अपह्रत नाबालिगों को ढूंढने के लिए ऑपरेशन मुस्कान अभियान चला रही है। इस अभियान के तहत जिले में एक माह के भीतर पुलिस 52 बच्चों को ढूंढकर उन्हें परिजनों के पास वापस सौंपा है।
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि इन बच्चों की तलाश में पुलिस टीमों ने  पुणे, चेन्नई, दिल्ली, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल, तथा छत्तीसगढ़ राज्य के सरहदी जिलों का हजारों किलोमीटर यात्रा की।गुम बालक बालिकाओं को वापस लाकर परिजनों के सूपूर्द किया गया। परिजनों को अपने बच्चों को पाकर काफी खुशी हुई। खुशी से उनकी आखें भर आई तथा चेहरे में मुस्कान देखने को मिली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here