भेंट मुलाकात के दौरान सीएम ने की कई घोषणाएं

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में भेंट मुलाकात के दौरान घोषणा की कि कमल विहार को अब कौशल्या विहार के नाम से जाना जाएगा। उन्होंने माना कैंप में खुलने वाले महाविद्यालय का नाम प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी के नाम पर रखने की घोषणा भी की।

बोरियाखुर्द में आयोजित मुलाकात कार्यक्रम के दौरान उन्होंने विभिन्न सामाजिक संगठनों से मुलाकात की और उनकी मांगों पर अनेक घोषणाएं की। समाज के लिए जमीन देने पर साहू समाज ने मुख्यमंत्री का आभार माना। मुख्यमंत्री ने झिरिया समाज के सामुदायिक भवन के लिए 25 लाख रुपए देने व कर्मा माता की मूर्ति स्थापित करने की घोषणा की। उन्होंने सिंधी समाज के भवन के लिए भी 20 लाख रुपए की घोषणा की। सिवनी में साहू समाज के लिए जमीन देने की मांग को भी उन्होंने पूरा करने की घोषणा की। मुस्लिम समाज की मांग पर उन्हें 7000 स्क्वायर फीट जमीन तथा भवन के बाउंड्री वॉल के लिए 25 लाख रुपए देने की घोषणा मुख्यमंत्री ने की।

रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के कामरेड सुधीर मुखर्जी वार्ड में मोहन साहू के घर पर मुख्यमंत्री ने भोजन किया। उन्हें और अन्य अतिथियों को चावल, दाल, रोटी, खट्टा कोचई, कद्दू आदि से सजी थाली परोसी गई। साहू परिवार ने सीएम का तिलक आरती और पुष्प गुच्छ के साथ स्वागत किया।

माना कैंप में मुख्यमंत्री ने 44.5 करोड रुपए के जल आवर्धन योजना का भूमि पूजन किया। यह योजना 27 माह में पूरी होगी। इस योजना से कैंप के 32 सौ घरों में पीने का  पानी पहुंचेगा।

भेंट मुलाकात के दौरान विधायक सत्यनारायण शर्मा, महापौर एजाज ढेबर, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक रायपुर के अध्यक्ष पंकज शर्मा सहित अनेक जनप्रतिनिधि और पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here