बिलासपुर। जिले में महतारी वंदन योजना का लाभ 10 मार्च को लगभग सवा 4 लाख महिलाओं को मिलेगा। बहतराई स्टेडियम में आयोजित होने वाले महतारी वंदन सम्मेलन के लिए जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां की जा रही है।
जिला स्तरीय कार्यक्रम बहतराई इंडोर स्टेडियम में 10 मार्च को दोपहर 2 बजे से आयोजित किया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय वीसी से जुड़कर सम्मेलन को संबोधित करेंगे। डीबीटी के जरिए योजना की पहली किस्त प्रति हितग्राही एवं हजार रुपये चयनित महिलाओं के खाते पर अंतरित करेंगे। वे चुनिंदा हितग्राहियों से संवाद भी करेंगे। कलेक्टर अवनीश शरण ने बैठक एक में कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए और जिम्मेदारियां सौंपी। नगर निगम क्षेत्र के लिए कमिश्नर अमित कुमार और जनपदों के लिए संबंधित एसडीएम को नोडल अधिकारी बनाया गया है। महतारी वंदन सम्मेलन का कार्यक्रम बिल्हा में मण्डी प्रांगण, मस्तूरी ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक शाला परिसर भदौरा, नगर पंचायत मल्हार कार्यालय के भवन के समीप, तखतपुर में मण्डी परिसर, इसी प्रकार कोटा और रतनपुर में भी आयोजित किया जा रहा है। कलेक्टर ने मंच व्यवस्था, महिला हितग्राहियों से संवाद, सांस्कृतिक कार्यक्रम, बैठक व्यवस्था आदि के संबंध में सभी तैयारियों को जिम्मेदारी से पूर्ण करने कहा। विकसित भारत की तर्ज पर ही यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल भी लगाये जाएंगे। सम्मेलन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। बैठक में नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रामप्रसाद चौहान, महिला बाल विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here