पार्टी की बैठक के दौरान गाड़ियों की धरपकड़ करने पर हुआ था विवाद

बिलासपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं से उलझना सीपत के पुलिस निरीक्षक नरेश चौहान को महंगा पड़ा। विधायक सुशांत शुक्ला की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक ने उसे लाइन अटैच कर दिया।
जानकारी के मुताबिक बुधवार को सीपत मंडल के भाजपा नेताओं और युवामोर्चा के कार्यकर्ताओं ने हिंदू नववर्ष की तैयारी के संदर्भ में सीपत पीडब्लूडी रेस्ट हाऊस में बैठक रखी थी। बैठक के दौरान सीपत टीआई नरेश चौहान अपनी टीम के साथ वहां पहुंच गए और उन्होंने दोपहिया, चारपहिया वाहनों की धरपकड़ शुरू कर दी। इस पर आपत्ति करते हुए युवामोर्चा कार्यकर्ताओं ने विरोध किया। उन्होंने टी आई से कहा कि आपकी कार्रवाई की वजह से हमारी बैठक प्रभावित हो रही है। कार्यकर्ता बैठक में आने से बच रहे हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि इसे सुनते ही टीआई भड़क गए और उन पर रौब झाड़ने लगे। भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी प्रणव शर्मा और अभिलेश यादव इस बात की शिकायत लेकर बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला के पास पहुंचे। उन्होंने पूरा मामला जानने के बाद बिलासपुर एस पी रजनेश सिंह को फोन कर सीपत टीआई को तुरंत वहा से हटाने कहा। विधायक की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए एसपी ने टीआई नरेश चौहान को रक्षित आरक्षी केंद्र अटैच कर दिया। उनके स्थान पर कृष्ण चंद्र सिदार नए थाना प्रभारी बनाए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here