बिलासपुर। मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप जिले में आज से गौपालकों को गोधन न्याय योजना के तहत खरीदे गये गोबर की राशि का भुगतान शुरू किया गया। जिले के 2012 गोबर विक्रेताओं से दो रुपये प्रति किलो के दर से खरीदे गये एक लाख 82 हजार 850.5 किलो गोबर की कीमत 3 लाख 65 हजार 701 रुपये का ऑनलाइन भुगतान सहकारी बैंक की 14 शाखाओं के माध्यम से उनके खाते में किया गया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज गोधन न्याय योजना के अंतर्गत गोबर खरीदी की राशि के भुगतान का शुभारंभ राजधानी रायपुर से किया। बिलासपुर स्थित मंथन सभा कक्ष में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह ठाकुर, केन्द्रीय सहकारी बैंक के सीईओ श्रीकांत चंद्राकर सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी, कर्मचारी व गौ पालक इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

जिले की 82 सहकारी समितियों में 81 गौठान समितियां पंजीकृत हैं। जिले के 79 गौठानों में 5237 गौपालकों ने गोबर बेचने के लिये अपना पंजीयन कराया है। इनमें से एक अगस्त तक 2012 गौपालकों ने गोबर की बिक्री की है। सर्वाधिक खरीदी बिल्हा विकासखंड के 21 गौठानों से की गई है। यहां 64 हजार 514.5 किलो गोबर की खरीदी की गई और गौपालकों को 1 लाख 29 हजार 29 रुपये का भुगतान किया गया। इसके अलावा मस्तूरी के 19 गौठानों से खरीदे गये 22 हजार 218 किलो गोबर के 44 हजार 436 रुपये, कोटा के 15 गौठानों से खरीदे गये 16 हजार 345 किलो गोबर के 32 हजार 690 रुपये, तखतपुर के 17 गौठानों से खरीदे गये 30 हजार 81 किलो गोबर के 60 हजार 162 रुपये, नगर पंचायत कोटा के गौठान से खरीदे गये 110 किलो गोबर के 220 रुपये, नगर पंचायत रतनपुर के गौठान से खरीदे गये 491 किलो गोबर के 982 रुपये, नगर पंचायत तखतपुर के गौठान से खरीदे गये 120 किलो गोबर के 240 रुपये, नगर निगम बिलासपुर के गौठान से खरीदे गये 43 हजार 923 किलो गोबर के 87 हजार 846 रुपये, नगर पंचायत मल्हार के गौठान से खरीदे गये 112 किलो गोबर के 224 रुपये, नगर पंचायत बोदरी के गौठान से खरीदे गये 2144 किलो गोबर के 4288 रुपये तथा नगर पंचायत बिल्हा से खरीदे गये 2792 किलो गोबर के 5548 रुपयों का भुगतान गौपालकों को किया गया।

मुख्यमंत्री बघेल ने आज प्रदेश के हितग्राहियों से गोबर खरीद कर एक करोड़ 65 लाख की राशि का पहला भुगतान किया। देश के किसी भी राज्य में छत्तीसगढ़, पहला प्रदेश है जो हितग्राहियों से गोबर खरीद रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विभिन्न जिलों के हितग्राहियों से चर्चा कर उनके खाते में राशि ट्रांसफर की और उन्हें ऑनलाइन चर्चा कर बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here