रायपुर : नवंबर महीने की 3 तारीख को 56 विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट के लिए मतदान होना है. उप चुनाव (By-Election) को देखते हुए मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात और उत्तर प्रदेश समेत 10 राज्यों में सुरक्षा के तमाम इंतजामात किए जा रहे हैं.छत्तीसगढ़ के जवानों की ड्यूटी प्रदेश के साथ-साथ अन्य राज्यों में भी लगाई जा रही है. मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव की सुरक्षा में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की 10 कंपनियां मध्यप्रदेश भेजने की तैयारी चल रही है. इसका आदेश केंद्रीय गृह मंत्रालय से मिला है.बता दें कि मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव के लिए 3 नवंबर को मतदान होगा और 10 नवंबर को मतगणना होगी. उप चुनाव की घोषणा होने के साथ सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने 28 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार चुनाव आयोग विशेष सतर्कता बरत रहा है, बुजुर्ग मतदाताओं, कोरोना संक्रमित और कोरोना संदिग्ध मतदाताओं को डाक मतपत्र के जरिए मतदान की सुविधा दी जा रही है. मतदानकर्मी इन मतदाताओं के घर जाकर खुद डाक मतपत्र लेंगे.इस दौरान इसका वीडियो भी बनाया जाएगा. प्रचार से मतदान तक सभी राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों और उनके समर्थकों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here