बिलासपुर। छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर द्वारा 15 एवं 16 फरवरी को बिलासपुर में पहली बार कानूनी जागरूकता के विषयों पर शार्ट फिल्म प्रतियोगिता और समारोह का आयोजन किया जा रहा है।

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पंजीयन प्रारंभ हो चुका है। फिल्म तैयार कर सात फरवरी तक राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय, बिलासुर में जमा की जा सकेंगीं। फिल्म फेस्टिवल के लिए चयनित विषयों में मानव तस्करी, बच्चों के अधिकार, बाल श्रम, बाल शिक्षा, नशा उन्मूलन, नशा पीड़ितों के पुनर्वास तथा साइबर क्राइम शामिल हैं।

छत्तीसगढ़ राज्य में छत्तीसगढ़ी फिल्मों की लोकप्रियता और ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचलित छत्तीसगढ़ बोली को ध्यान में रखते हुए हिन्दी तथा अंग्रेजी भाषाओं की लघु फिल्मों के अलावा छत्तीसगढ़ी भाषा की फिल्मों को अलग वर्ग में शामिल किया गया है। इस वर्ग में तैयार फिल्म के लिए प्रथम पुरस्कार एक लाख रुपये तथा द्वितीय 51 हजार रुपये रखा गया है। इसी प्रकार विदेशी भाषा के फिल्मकारों के अनुरोध पर उनकी फिल्मों को भी प्रतियोगिता में शामिल करने का निर्णय लिया गया है।

प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक व्यक्ति दूरभाष 07752-410210 या टोल फ्री नंबर 18002332529 अथवा मोबाइल नंबर 911189999 तथा 9893355994 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here