बिलासपुर. छत्तीसगढ़ी म्यूजिक एल्बम सराबोर ने कम ही समय में लोगों को अपना दीवाना बना दिया है। छत्तीसगढ़ सहित देश-विदेश से लोगों की प्रतिक्रिया आ रही है । सराबोर के निर्माता उदय कृष्णा और निर्माता विनय कृष्णा सहित पूरी टीम आज बिलासपुर प्रेसक्लब में पत्रकारों से चर्चा करते बताया। बता दें कि उदय कृष्णा की बहु चर्चित फिल्म “कुरुक्षेत्र का भी निर्माण कर रहे हैं। उन्होंने बताया की छत्तीसगढ़ के फिल्म को बढ़ावा देने की लिए उनकी आने वाली गाने फिल्में जैसे महाभारत, अर्जुन मैडम जी इत्यादि सभी

बिलासपुर के रहने वाले विशाल जिन्हें पहले हमने जी सिने स्टार के फाइनलिस्ट तौर पर टीवी पर देखा था। शो पर उन्होंने आयुष्मान खुराना और सोनाली बेंद्रे जैसे बड़े कलाकारो से खूब तारीफ बटोरकर शहर का नाम रोशन किया था। उनके सपनों ने उडान तब भरी जब DID फेम् धर्मेश ने इनके कला को सहराते हुए मुंबई आने का न्योता दिया था। लीड एक्ट्रेस अनुकूति पांडे मिस इण्डिया ग्लोबल 2020 की फाइनलिस्ट रह चुकी है। सराबोर का निर्देशन और लेखन की शानु पाटनवार ने किया है। कहानी पर आधारित उनके पहले म्यूजिक एल्बम के कंसेप्ट को भी लोगों ने बहुत सराहा है। डेंटल सर्जन होने की साथ-साथ यह एक फिल्मकार भी है। संगीतकार डॉ. रवि पटेल ने छत्तीसगढ़ी म्यूजिक इंडस्ट्री में अपना वर्चस्व पहले से ही स्थापित कर रखा है। छत्तीसगढ़ी फिल्म के साथ-साथ कई म्यूजिक एल्बम में संगीत देने के लिए उन्हें कई अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here