बिलासपुर। बिलासपुर में हवाई सेवा की मांग पर चल रहे अखंड धरना में आज ईरानी समाज, मछुआ महासंघ व यादव समाज धरने पर बैठा।

ईरानी समाज की ओर से जाकिर अली ईरानी ने कहा कि बिलासपुर एयरपोर्ट हमारा अधिकार है, आश्चर्य है कि हमें अब तक इससे वंचित क्यों रखा गया है। यादव समाज की ओर से शंकर यादव ने कहा कि बिलासपुर का यह दुर्भाग्य है कि बिना जनसंघर्ष किये उनकी जायज मांग भी पूरी नहीं होती। बिलासपुर से हजारों करोड़ का राजस्व प्राप्त होने के बावजूद सारा विकास रायपुर और उसके आसपास सिमट गया है। मछुआ महासंघ की ओर से कुंवर लाल कैवर्त ने कहा कि बिलासा दाई के नाम पर बने इस शहर में हवाई सेवा जन संघर्ष, रेलवे जोन आंदोलन की तरह आगे बढ़ रहा है अब कोई भी बिलासपुर के विकास को नहीं रोक सकता। बिलासपुर से वायुसेवा शुरू होने का लाभ न केवल बिलासपुर बल्कि मुंगेली, जांजगीर, चाम्पा, बलौदाबाजार, कोरबा, सरगुजा, कोरिया, रायगढ़ और बेमेतरा जिलों को भी मिलेगा। सभा में भुवनेश्वर यादव, जसवंत यादव, ब्रद्री प्रसाद कैवर्त ने भी अपने विचार रखे। आज के धरने में संजय अली, जाफर अली,अमजद अली, सरताज अली, मोहसिन अली, कांता यादव, शैलेन्द्र यादव, अमित यादव,अनिल यादव, तेरस राम यादव, विजय यादव, गोपाल यादव हर प्रसाद कैवर्त्य, रामसागर निशाद, परसराम कैवर्त्य, मनहरण कैवर्त्य आदि भी शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here