कलेक्टर के निर्देश मिलते ही छात्राओं को एक घंटे के अंदर फुटबॉल मिल गई। फुटबॉल मिलते ही छात्राएं खेल मैदान में फुटबॉल खेलने लगी। छात्रावास में फुटबॉल के साथ कैरम एवं अन्य खेल सामग्री भी उपलब्ध कराई गई।

कलेक्टर पी दयानंद शुक्रवार को गौरेला विकास खण्ड के ग्राम लालपुर स्थित कन्या आदिवासी छात्रावास निरीक्षण करने पहुंचे।

वहां छात्राओं ने बताया कि उन्हें फुटबॉल खेलना बहुत पसंद है। लेकिन छात्रावास में फुटबॉल है नहीं। इस पर कलेक्टर ने तुरंत अधिकारियों से कहकर फुटबॉल मंगा दिया। छात्राएं तुरंत मैदान में खेलने भी लगीं।

कलेक्टर ने छात्राओं से कहा कि छात्रावास में कोई भी समस्या होने पर सीधे मुझे जानकारी दें। इसके पहले कलेक्टर ने पेंड्रा रोड एसडीएम कार्यालय में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक ली।

कलेक्टर ने पेंड्रा में सहकारी बैंक के एटीएम के उद्घाटन किया और विभिन्न कार्यों का जायजा भी लिया। समीक्षा बैठक में दयानंद ने राजस्व अधिकारियों को सीमांकन, नामांतरण एवं बंटवारा के प्रकरणों के जल्द निराकरण के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ई कोर्ट में अंतिम आदेश को अपलोड अवश्य करें। दयानंद ने ग्राम लालपुर पहुंचकर उद्यान का निरीक्षण किया। उन्होंने उद्यान अधिकारी को ज्यादा से ज्यादा पौधे तैयार करने के निर्देश दिये। इसके बाद कलेक्टर ने लालपुर में स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बन रहे आवासों का निरीक्षण किया। कलेक्टर के साथ सहायक कलेक्टर कुणाल दुदावत, अपर कलेक्टर आलोक पांडेय और एसडीएम पेंड्रा रोड नूतन कंवर उपस्थित थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here