आस्ट्रेलिया के राज्य. न्यू साउथ वेल्स की राजधानी सिडनी में शहर की वेंदुला चम्पा मजूमदार को अनोखा सम्मान मिला। मरीजों के आहार की विशेषज्ञ चम्पा के हाथों से दुनिया के कई देशों के प्रतिनिधियों को प्रशस्ति-देकर सम्मानित किया गया।

बीते 9 और 10 जुलाई को पोषण और खाद्य विज्ञान पर आस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में एक सेमिनार का आयोजन किया गया था। इसमें भारत से वेंदुला चम्पा मजूमदार को भी आमंत्रित किया गया था। चम्पा बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में मुख्य चिकित्सकीय आहार परामर्शदाता हैं। सिडनी का सेमिनार-‘बेहतर सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए खाद्य विज्ञान के नए आयाम’  की थीम पर था।  इस सेमिनार में भारत और आस्ट्रेलिया के अलावा ब्रिटेन, अमेरिका, कनाडा, फिलीपींस, दक्षिण कोरिया, न्यूजीलैंड, चीन, इंडोनेशिया, जापान, मलेशिया, ताइवान, थाईलैंड, श्री लंका आदि स्थानों से विशेषज्ञ, चिकित्सक और शोधकर्ता शामिल हुए। उन्होंने रोग संबंधी पोषण आहार, पोषण चिकित्सा और आहार, खुराक, फल औरपौष्टिक रसायन आदि विषयों पर अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए।

उल्लेखनीय बात यह रही कि इस अधिवेशन में वेंदुला चम्पा मजूमदार चेयरपर्सन के तौर पर बुलाई गई। उनके हाथों से विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों को प्रशस्ति-पत्र दिए गए।इस अवसर पर वेंदुला चम्पा मजूमदार ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस अधिवेशन में प्रस्तुत किए गए शोध पत्रों और की गई परिचर्चा बहुत उपयोगी रही। इससे दुनियाभर में काम कर रहे स्वास्थ्य संगठनों को लाभ मिलेगा। वे आहार और पोषण के माध्यम से सार्वजिक स्वास्थ्य पर और बेहतर काम कर सकेंगे। यह बेहतर चिकित्सा में सहयोग मिलेगा।मजूमदार दिल्ली, मुम्बई, कोलकाता, अहमदाबाद, बेंगलुरू, चेन्नई, पुणे, नागपुर, इंदौर के अलावा श्रीलंका में वे अपोलो अस्पताल की ओर से प्रतिनिधि रह चुकी हैं।पत्रकारिता और चित्रकारी में देश के अनेक शहरों में सम्मानित वेंदुला विलास किरण रमण किरण की वे अर्धांगणी हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here