बिलासपुर। प्रदेश के साथ-साथ जिले के सरकारी अस्पतालों में बुधवार से मधुमेह, रक्तचाप और  अन्य गैर संचाली रोगों की जांच का अभियान आज से शुरू हुआ। जिले के 15 उप स्वास्थ्य केंद्र तथा 9 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अर्थात कुल 24 स्वास्थ्य केंद्रो को हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर के रूप में विकसित किया जा रहा है।

गैर संचारी रोग रोकथाम एवं उपचार माह में इन 24 हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर में 30 वर्ष एवं 30 वर्ष से अधिक आयु के सभी महिला एवं पुरूषों का मधुमेह जांच, उच्च रक्तचाप जांच तथा दंत परीक्षण किया जावेगा। महिलाओं में स्तन एवं गर्भाशय ग्रीवा कैंसर स्क्रीनिंग भी किया जाना है। जिले को कुल 15500 स्क्रीनिंग का लक्ष्य दिया गया है।

देश की आम जनता को गैर संचारी रोगों के बचाव, निदान तथा उपचार हेतु स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से गैर संचारी रोग रोकथाम एवं उपचार माह 15 मई से 15 जूनजिला बिलासपुर में भी मनाया जा रहा हैं। निरंतर जीवन शैली में बदलाव की वजह से गैर संचारी रोग के मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। राष्ट्रीय स्तर पर सांख्यिकी आंगड़े भी इस बात को परिलक्षित करते हैं कि वर्तमान में मृत्यु के बढ़ते कारकों में से गैर संचारी रोगों की भागीदारी लगभग 60 प्रतिशत से अधिक है। यदि स्वस्थ जीवन शैली अपनाई जावे तो मधुमेह, उच्चरक्तचाप, कैंसर एवं पक्षाघात, ट्रामा जैसी घातक रोगों से हमारे जन समुदाय को काफी हद तक बचाया जा सकता है।

इस क्रम में मधुलिका सिंह ठाकुर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बुधवार को जिले में संचालित हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर मोपका, मोहतराई, मिठ्ठूनगर, मझगांव, पेण्डरवा का भ्रमण किया एवं वहां की जा रही स्क्रीनिंग की गुणवत्ता का परीक्षण किया। हेल्थ वेलनेस सेंटर में पाये गये मरीज को आवश्यकता के आधार पर उच्च स्वास्थ्य संस्था में रेफर किये जाने की समीक्षा की गई। इस अवसर पर राज्य के सहयोगी संस्था टाटा ट्रस्ट के सलाहकार हुस्ना परवीन तथा जिला डाटा प्रबंधक ताहिर मोहम्मद शेख उपस्थित थे।

डाॅ श्रीमती मधुलिका सिंह ठाकुर ने 30 वर्ष से अधिक आयु के समस्त महिला एवं पुरूषों से अपील की है कि वे अपने निकटतम हेल्थ वेलनेस सेंटर में अपने बी.पी, सुगर एवं मुंह की जांच अनिवार्य रूप से कराएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here