बिलासपुर। कांग्रेस नेता व डीएलएस कॉलेज के चेयरमैन बसंत शर्मा का आज सुबह 4 बजे  अपोलो अस्पताल में हार्ट अटैक से निधन हो गया। वे पिछले 12 दिनों से कोरोना संक्रमित थे। शहर के कांग्रेस नेता परिजनों की गुहार के बावजूद शर्मा को समय पर बेहतर इलाज नहीं के लिये बेड उपलब्ध नहीं करा सके। हालांकि अब उन्हें श्रद्धांजलि देने लगातार वे सामने आ रहे हैं।

55 वर्षीय बसंत शर्मा नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष व कई बार पार्षद रह चुके हैं। वे स्पीकर डॉ. चरण दास महंत के करीबी रहे हैं। उनके निधन से कांग्रेसजनों व शुभचिंतकों में शोक है। 12 दिन पहले उनकी तबियत खराब होने के बाद उन्हें ओंकार चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। वहां उनकी तबियत लगातार बिगड़ रही थी तब उन्होंने अपोलो अस्पताल में दाखिले के लिये प्रयास किया। अपोलो में भर्ती कराने के लिये कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों से भी सिफारिश कराई गई पर प्रबंधन ने कोई जगह खाली नहीं होने की बात की। इसके बाद  स्पीकर के फोन से उन्हें अपोलो में एक सप्ताह पहले बेड मिल पाई। अपोलो पहुंचने पर बताया गया कि उनका संक्रमण काफी बढ़ चुका है। वहां एक सप्ताह तक उपचार चलता रहा आखिर उन्हें नहीं बचाया जा सका।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here