पालघर हिंसा मामले में सांप्रदायिकता फैलाने वाला डिबेट चलाने तथा सोनिया गांधी की मानहानि का आरोप

बिलासपुर। महाराष्ट्र पालघर में हुई मॉब लिंचिंग को लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ रिपब्लिक टीवी में अनर्गल टीवी डिबेट कराने और साम्प्रदायिक दंगे के लिए भड़काने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेताओं ने आज सिविल लाइन थाने में लिखित शिकायत की और आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज करने की मांग की।

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस विधि विभाग के प्रदेश अध्यक्ष संदीप दुबे की ओर से थाना प्रभारी को दिये गये ज्ञापन में कहा गया है कि रिपब्लिक टीवी पर मंगलवार को उसके एडिटर अर्णब गोस्वामी ने एक डिबेट कार्यक्रम “पूछता है भारत ” के नाम से चलाया गया। यह कार्यक्रम हाल ही में पालघर, महाराष्ट्र में हुई मॉब लिंचिंग पर था जिसमें एक संत की भीड़ ने हत्या कर दी। कार्यक्रम में एंकर अर्णब गोस्वामी ने कहा- “हिन्दू संतों की हत्या कर दी जाती है और सोनिया गांधी चुप क्यों हैं। बहुत से मीडिया भी चुप हैं। भारत में 80 प्रतिशत हिन्दू हैं, ऐसे में हत्या के समय इटली वाली सोनिया चुप हैं। क्या अगर मौलवी या पादरी की हत्या होती तो सोनिया चुप रहतीं? अभी देश में हंगामा कर देतीं। सोनिया गाँधी उर्फ़ अल्थो मनिया चुप हैं। क्या ऐसे में हिन्दुओं को चुप रहना चाहिए?  तुम इटली वाली सोनिया गाँधी इटली में रिपोर्ट भेजेगी कि देखो मैंने महाराष्ट्र में सरकार बनाकर हिन्दू संतों की हत्या करवाई…।”

इस प्रकार से अर्णव गोस्वामी ने पूरे देश को धर्म के आधार पर दंगा करने के लिए भड़काया। इससे पूरे देश में धार्मिक उन्माद पैदा हो गया है। इससे हिन्दू, मुस्लिम एवं ईसाई धर्म के खिलाफ तनाव पैदा हो गया है। जहां एक तरफ देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है, वहां इस तरह से नफरत कर वातावरण बनाया गया। इससे कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं सहित पूरे देश में रोष व्याप्त है। कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष के खिलाफ ऐसे मानहानि वाले शब्द कहे गए, वो सभी यू ट्यूब चैनल पर उपलब्ध हैं।

अतः उपरोक्त रिपब्लिक टीवी के एंकर व सम्पादक अर्नब गोस्वामी, एआरजी मीडिया प्राइवेट लिमिटेड तथा रिपब्लिक भारत टीवी के खिलाफ धारा 153,  153ए, 153बी, 295 ए, 504 एवं 505 आईपीसी के तहत तुरंत अपराध दर्ज कर अर्णब गोस्वामी सहित सभी दोषियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाये।

सिविल लाइन थाने में आवेदन देने के लिये दुबे के साथ पहुंचे लोगों में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद नायक आदि कांग्रेस नेता भी पहुंचे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here