संघर्ष समिति ने कहा-ऐसे में तो छह माह लग जायेंगे,विधायक का दावा- एक करोड़ रुपये मिल रहे, जल्द पूरा होगा काम

बिलासपुर। बिलासपुर से हवाई सेवा शुरू करने की केन्द्रीय मंत्री की घोषणा के बावजूद चकरभाठा हवाई अड्डे में बचे हुए काम को तेजी से पूरा करने को लेकर प्रशासन और जनप्रतिनिधियों में उत्साह दिखाई नहीं दे रहा है। यह साफ दिखाई दे रहा है कि बिलासपुर से हवाई सेवा जल्दी शुरू नहीं हो रही है। दूसरी ओर विधायक शैलेष पांडेय का कहना है कि एक माह के भीतर रुके हुए कार्य पूरे हो जायेंगे। इसके लिये अलग से एक करोड़ रुपये स्वीकृत किये जा रहे हैं।

केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने विगत दिवस ट्वीट करके जानकारी दी थी कि बिलासपुर-भोपाल-बिलासपुर के बीच हवाई सुविधा को मंजूरी दी गई है और जल्द ही यह सेवा यहां से शुरू हो जायेगी।

इसके बाद अलग-अलग मौका मुआयना करने गये सांसद और विधायक ने पाया कि फेंसिंग के साथ किये जा रहे बाउन्ड्रीवाल का काम अधूरा है। इसके साथ ही पूरे बाउन्ड्रीवाल के किनारे डब्ल्यूबीएम सड़क भी बनाई जानी है। इसका काम तो अब तक शुरू भी नहीं हो पाया है। इस बारे में पूछे जाने पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया था कि इस मद के लिये 1.84 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये थे लेकिन हवाईअड्डे का क्षेत्रफल बढ़ा दिये जाने के कारण अतिरिक्त राशि की जरूरत पड़ेगी। इस समय हवाईअड्डे के विस्तार सम्बन्धी अन्य कार्यों के लिये जिला प्रशासन के पास 5 करोड़ रुपये उपलब्ध हैं लेकिन यह राशि बाउन्ड्रीवाल के लिये नहीं है। इसे खर्च करने के लिये मद परिवर्तन करने की आवश्यकता है। यह कार्य मंत्रालय स्तर पर ही हो सकता है। जानकारी मिली है कि अब तक मद परिवर्तन नहीं होने के कारण शेष कार्य के लिये राशि आबंटित नहीं हो सकी है।

आज हवाई सेवा संघर्ष समिति के सदस्यों देवेन्द्र सिंह, बद्री यादव और समीर अहमद बबला ने स्थल पर जाकर निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि बाउन्ड्री वाल का काम चार माह में पूरा कर लिया जाना था। अब तक 6 माह हो चुके हैं और 50 प्रतिशत काम भी पूरा नहीं हो सका है। यदि इसी गति से काम चलता रहा तो हवाई सेवा शुरू होने में 6 माह लग जायेंगे।

समिति के सुदीप श्रीवास्तव ने बताया कि सदस्यों को इस बात की जानकारी नहीं मिल पा रही है कि रुके हुए कार्य के लिये मद परिवर्तन किया गया या नहीं। इस बारे में प्रदेश के नागर विमानन सचिव से बार-बार सम्पर्क करने पर भी कोई सूचना हासिल नहीं हो पा रही है।

इस सम्बन्ध में विधायक शैलेष पांडेय ने कहा कि मद परिवर्तन की आवश्यकता नहीं है कि क्योंकि बाउन्ड्रीवाल के लिये एक करोड़ रुपये का अलग से प्रस्ताव बनाकर वित्त विभाग को भेजा गया है। उनकी वित्त सचिव से बात हुई है। यह राशि दो-चार दिन में जारी कर दी जायेगी और एक माह के भीतर शेष कार्य पूरा हो जायेगा।

ज्ञात हो कि बिलासपुर से देश के विभिन्न महानगरों के लिये हवाई सेवा शुरू करने की मांग सभी वर्गों द्वारा लम्बे समय से की जा रही है। छत्तीसगढ़ का दूसरा सबसे बड़ा शहर होने के बावजूद हवाई सेवा शुरू नहीं होने से आम लोगों में नाराजगी है। इधर 21 सितम्बर से जगदलपुर से हवाई सेवा पुनः शुरू हो रही है जबकि बिलासपुर के लिये कोई तारीख अब तक घोषित नहीं की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here