बिलासपुर । कोरोना से संक्रमित मरीज को उपचार के लिए बिलासपुर ला रही एक एंबुलेंस अकलतरा के पास फोरलेन सड़क पर खड़ी ट्रक से टकरा गई, जिससे मरीज और एंबुलेंस के ड्राइवर की घटनास्थल पर मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार बलौदा थाने के ग्राम हरदी निवासी चंद्रा महिलांगे (45 साल) कोरोना से संक्रमित था। उसका घर पर ही इलाज चल रहा था। तबियत बिगड़ने पर उसे जांजगीर के कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया। कल लकवा का अटैक आने पर उसे एक एंबुलेंस से उपचार के लिए बिलासपुर लाया जा रहा था। नेशनल हाईवे 49 पर अकलतरा के समीप  अमन ढाबा के पास यह एंबुलेंस सड़क पर खड़ी स्वराज माजदा ट्रक से जाकर भिड़ गई। टक्कर से कोरोना मरीज और एंबुलेंस के चालक मनोज यादव (22 साल) की मौके पर ही मौत हो गई। घटना रात करीब 3 बजे की बताई गई है। एंबुलेंस में सवार तीन अन्य लोग भी घायल हुए हैं जिन्हें 108 संजीवनी एक्सप्रेस से बिलासपुर लाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here