अपोलो में भर्ती, ड्राइवर, रसोईये, घरेलू नौकरानी और सम्पर्क में आने वाले भी क्वैरैन्टाइन में

जिले के 1500 लोग निगरानी में, विदेश से लौटे, तीर्थ यात्री और प्रवासी मजदूर शामिल

बिलासपुर । रामा लाइफ सिटी की जिस 65 वर्षीय वृद्ध महिला में कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है, वह 10 फरवरी से सऊदी अरब से बिलासपुर आ चुकी हैं। 40 दिन तक संक्रमित होने के बावजूद प्रत्यक्ष रूप से कोई लक्षण नहीं दिखना चिकित्सकों को हैरान कर रहा है। इसलिये उनका एक बार फिर सैम्पल लेकर रायपुर एम्स भेजा गया है। महिला को अपोलो अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती कराया गया है साथ ही उसके ड्राइवर, रसोईये और घरेलू नौकरानी को भी क्वैरैन्टाइन में रख दिया गया है।

मालूम हो कि बुधवार की रात एम्स रायपुर से इस महिला के ब्लड सैम्पल की रिपोर्ट आई जिसमें उनको कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। यह बिलासपुर का पहला पॉजिटिव केस है। इसलिये खबर मिलते ही प्रशासन अलर्ट हो गया। उक्त महिला रामा लाइफ सिटी में अपने पति के साथ रहती हैं। सिम्स में एक सप्ताह पहले वह स्वयं पहुंची थीं। उनको पता चला कि विदेश यात्रा करके आने वालों को अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराना जरूरी है, इसलिये वह स्वयं ही अस्पताल पहुंची थी। सिम्स में उनका बल्ड सैम्पल लिया गया और घर पर सेल्फ क्वैरैन्टाइन में रहने कहा गया था। तब से महिला घर पर ही थी और घर में किसी के सम्पर्क में नहीं थीं। उनके पति साथ हैं पर उनको कोई लक्षण नहीं दिखाई दे रहे हैं। एक सप्ताह बाद बुधवार की रात आई रिपोर्ट में महिला को कोरोना संक्रमित पाया गया।

महिला के बताये अनुसार वह 10 फरवरी को बिलासपुर आ चुकी हैं, तब कोरोना को लेकर किसी तरह का निर्देश जारी नहीं किया गया था। स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि यदि विदेश से कोरोना का संक्रमण महिला के शरीर में पहुंचा था तो इसका लक्षण 24 फरवरी तक ही दिख जाते। ऐसा संभव है कि वह बाद में शहर आने के बाद संक्रमित हुई हों। कोरोना में लक्षण नहीं दिखाई देने पर तीन बार टेस्ट कराया जाता है। इसीलिये महिला का ब्लड सैम्पल लेकर आज गुरुवार को फिर एम्स रायपुर के लैब को भेजा गया है। वहां से रिपोर्ट आने तक उनको अपोलो अस्पताल के कोरोना आइसोलेशन वार्ड में भर्ती रखा जायेगा।

महिला के रसोईये,ड्राइवर, घरेलू नौकरानी और उनसे इस बीच मिलने के लिए आने वाले सभी लोगों को सेल्फ क्वैरैन्टाइन में रहने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने कहा है। इसके अलावा इस क्षेत्र को सील कर दिया गया है ताकि कोई बाहरी व्यक्ति यहां प्रवेश न कर सके, साथ ही सर्विलांस टीम भी वहां लगातार गश्त करेगी।

क्वैरैन्टाइन में रखे गये 1500 लोगों के घर सिपाही तैनात होंगे 
क्वारेंटाइन में रखे गये व्यक्तियों के घरों के बाहर सिपाही तैनात किये जायेंगे। कलेक्टर डॉ.संजय अलंग ने कोविड-19 के संक्रमण के विस्तार को देखते हुए यह निर्देश दिया है। जिले में अब तक 349 और पंचायतों में 1500 व्यक्तियों को क्वारेंटाइन किया गया है। इनमे विदेश से यात्रा करके आये लोग, तीर्थ-यात्रा करके आए लोग तथा प्रवासी मजदूर शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here